IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बातें कहीं साथ ही साथ उन्होंने अगले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर भी कुछ ऐसा जवाब दिया। भारत को ग्वालियर में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है।

सूर्यकुमार ने मयंक की जमकर की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में भी बात की, खास तौर पर मयंक यादव के चयन के बारे में। भारतीय कप्तान ने मयंक के चयन के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार किया, लेकिन उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज में एक्स-फैक्टर है। सूर्यकुमार ने कहा कि मयंक यादव में एक्स फैक्टर है और ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ उनके पास है। यह सभी खिलाड़ियों में है और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है। मैंने उन्हें नेट्स में नहीं खेला हा, लेकिन आपने देखा है कि उन्होंने क्या किया है और उनके पास किस तरह की क्षमता है और वो टीम में किस तरह का बदलाव ला सकते हैं।

भविष्य में क्या होता है ये देखने की बात

मुंबई का कप्तान बनाए जाने को लेकर जब सूर्यकुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप लोगों ने (पत्रकारों को) गुगली डाल दी। में सच कहूं तो मैं कप्तानी की भूमिका का आनंद ले रहा हूं और जब मैं मुंबई में रोहित भाई की कप्तानी में खेल रहा था तब मैं जो भी महसूस करता था उस तरह का इनपुट उन्हें देता था। वहीं जहां तक कप्तान बनने की बात है तो देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है। आप लोगों को समय आने पर सबकुछ पता चल जाएगा।