IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच में संजू सैमसन फेल रहे थे, लेकिन हैदराबाद में उन्होंने गजब की वापसी की और अपने टी20आई क्रिकेट करियर का पहला शतक भी लगा दिया। संजू ने अपने टी20आई क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 में की थी और 9 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शतक लगाने का कमाल किया। यही नहीं उन्होंने अपना पहला शतक करियर का 33वें मैच में लगाया। संजू सैमसन टी20आई में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

संजू ने लगाया टी20आई करियर का पहला शतक

बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन मैदान पर उतरते ही आक्रामक तेवर में नजर आए। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों पर और वो भी छक्के के साथ पूरा किया। इसके बाद भी उनकी बेखौफ बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने अपना शतक इस मैच में 40 गेंदों पर पूरा कर लिया साथ ही इस दौरान 8 छक्के और 9 चौके भी लगाए। संजू ने इस मैच में 47 गेंदों पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। ये संजू से टी20आई क्रिकेट करियर का बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ। अपनी पारी के दौरान संजू ने 5 गेंदों पर 5 छक्के भी लगाए।

संजू ने तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड

भारत के लिए टी20आई क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में संजू सैमसन दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने 40 गेंदों पर शतक लगाकर सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल 45 गेंदों पर किया था। भारत के लिए टी20आई में सबसे तेज शतक रोहित शर्मा के नाम पर है जिन्होंने ये मकाल 35 गेंदों पर किया था।

T20I मैचों में भारत के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों में)

35 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, 2017
40 – संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश, 2024
45 – सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका, 2023
46 – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज, 2016
46 – अभिषेक शर्मा बनाम जिम्बाब्वे, 2024

संजू ने एक ओवर में जड़े 5 गेंदों पर 5 छक्के

इस मैच में संजू सैमसन ने 10वें ओवर में रिशाद हुसैन की गेंदों पर कमाल की बल्लेबाजी की। संजू ने हुसैन के ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए और 30 रन बनाए। अब वो टी20आई में भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

36 – युवराज सिंह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007
36 – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बनाम करीम जनत (अफगानिस्तान), बेंगलुरु, 2024
30 – रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा बनाम ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), गुवाहाटी, 2023
30 – संजू सैमसन बनाम रिशाद हुसैन (बांग्लादेश), हैदराबाद, 2024
29 – रोहित शर्मा बनाम मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), सेंट लूसिया, 2024

सबसे तेज टी20I शतक ओवरऑल

35 – डेविड मिलर (SA) बनाम BAN, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
35 – रोहित शर्मा (IND) बनाम SL, इंदौर, 2017
39 – जॉनसन चार्ल्स (WI) बनाम SA, सेंचुरियन, 2023
40 – संजू सैमसन (IND) बनाम BAN, हैदराबाद, 2024
42 – हज़रतुल्लाह जजई (AFG) बनाम IRE, देहरादून, 2019
42 – लियाम लिविंगस्टोन (ENG) बनाम PAK, ट्रेंट ब्रिज, 2021