रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी पारी खेली और उन्होंने 40 गेंदों पर 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। रोहित शर्मा इस मैच में 2 रन से अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन वह बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही एशिया में वनडे प्रारूप में उन्होंने अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए। अपनी इस पारी के दौरान वह वनडे वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी पहले नंबर पर पहुंच गए।

रोहित वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए उन्होंने 88 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस मैच में रोहित शर्मा ने जो पारी खेली उसके बाद वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था।

रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा 743 रन बनाए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए और उन्होंने 750 रन (खबर लिखे जाने तक) बना लिए। वनडे वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में 727 रन के साथ अर्जुन रणतुंगा तीसरे नंबर पर हैं जबकि 692 रन के साथ स्टीफन फ्लेमिंग चौथे नंबर पर हैं जबकि 681 रन के साथ ब्रायन लारा पांचवें नंबर पर हैं।

रन चेज करते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

750 रन – रोहित शर्मा (खबर लिखे जाने तक)
743 रन – शाकिब अल हसन
727 रन – अर्जुन रणतुंगा
692 रन – स्टीफन फ्लेमिंग
681 रन – ब्रायन लारा