Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने टेस्ट प्रारूप में कार एक्सीडेंट के बाद लंबे वक्त के बाद वापसी की और उन्होंने अपनी इस वापसी को शतक लगाकर यादगार बना डाला। पंत ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया और बांग्लादेश के खिलाफ ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा जबकि ओवरऑल ये उनका छठा शतक रहा। पंत ने अपनी शतकीय पारी से कुछ शानदार रिकॉर्ड्स बनाए और चेन्नई में 11 साल के बाद बतौर भारतीय विकेटकीपर ऐसा कमाल किया।

चेन्नई में 11 साल बाद किसी भारतीय विकेटकीपर ने लगाया शतक

चेन्नई के मैदान की बात करें तो यहां पर पिछले 50 साल में सिर्फ दो भारतीय विकेटकीपर्स ने शतक लगाने का काम किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं। चेन्नई में बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट में एमएस धोनी ने साल 2013 में शतक लगाया था और इसके बाद यानी 11 साल के बाद पंत ने ये कमाल किया पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 13 चौके भी लगाए।

58वीं पारी में पंत ने लगाया छठा टेस्ट शतक

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा शतक 58वीं पारी में ही लगा दिया जबकि एमएस धोनी ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक 144वीं पारी में लगाया था। पंत ने ये कमाल धोनी से काफी कम पारियों में किया और आने वाले समय में पता नहीं वो कितने शतक देश के लिए लगाएंगे।

भारतीय विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक टेस्ट शतक

6 – ऋषभ पंत (58 पारी)
6 – एमएस धोनी (144 पारी)
3 – रिद्धिमान साहा (54 पारी)

ऋषभ पंत के टेस्ट शतक

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में (2018)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में (2019)
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में (2021)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में (2022)
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में (2022)
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में (2024)