भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। पंत को हमेशा से उनके मस्तमौला अंदाज के लिए जाना जाता है। स्टंप माइक में अकसर उनके मजेदार बयान रिकॉर्ड होकर वायरल हो जाते है। टेस्ट टीम में वापसी के साथ ही ऋषभ पंत की स्टंप माइक कमेंट्री की भी वापसी हो गई है। इस पंत और बांग्लादेशी विकेटकीपर लिटन दास के साथ बातचीच वायरल हुई।

पंत के रन लेने से खुश नहीं थे लिटन दास

16वें ओवर का वाकया है जब तस्कीन अहमद गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर जायसवाल ने शॉट खेला। गेंद पंत के पैड लगकर डिफलेक्ट हुई थी और दोनों ने सिंगल चुराया। लिटन दास इससे खुश नहीं थे। लिटन को थ्रो पंत के काफी करीब से गया था।

ऋषभ पंत ने लिटन दास के सामने जाहिर की नाराजगी

इसी कारण जब पंत लिटन के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। पंत ने लिटन दास से कहा, ‘उसे देखो न, मुझे क्यों मार रहे हो।’दास ने इसका जवाब दिया लेकिन वह साफ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद कमेंटेटर ने बताया कि पंत लिटन से यही पूछ रहे थे कि उन्होंने ऐसा हिट क्यों किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो है।

पंत ने महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाकर आउट हुए। 2022 के कार हादसे के बाद यह उनका पहला टेस्ट था जिसमें वह 83 मिनट तक क्रीज पर रहे।

चेन्नई टेस्ट में भारत का बुरा हाल

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद की अगुवाई में बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका और पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चाय तक मेजबान टीम के छह विकेट 176 रन पर गिर गए। टीम के समय रविंद्र जडेजा सात और रविचंद्रन अश्विन 21 रन बनाकर खेल रहे थे। जायसवाल ने 118 गेंद में नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाये। बांग्लादेश के लिये महमूद ने 35 रन देकर चार विकेट लिये।