India vs Banglades, 2nd Test Match Record: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और इस मैच में भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। जडेजा ने पहली पारी में अश्विन का बेहतरीन साथ निभाया और टीम के लिए 86 रन की अहम पारी खेली जिससे टीम का स्कोर बेहतर स्थिति में पहुंचा। वहीं पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट निकाले।

चेन्नई फतह करने के बाद अब बारी कानपुर की है जहां दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है और कानपुर मैच अगर भारत जीत जाता है तो वो और बेहतरीन स्थिति में पहुंच जाएगा। कानपुर की स्पिन पिच पर जडेजा एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने के बेहद करीब हैं।

एक विकेट लेते ही जडेजा रचेंगे इतिहास

कानपुर टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे। दरअसल टेस्ट प्रारूप में रविंद्र जडेजा के 299 विकेट हो चुके हैं और एक विकेट लेते ही वो अपने 300 विकेट भी पूरे कर लेंगे। यही नहीं वो टेस्ट प्रारूप में भारत की तरफ से 300 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन जाएंगे। इसके अलावा वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले ओवरऑल 7वें भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

भारत की तरफ से टेस्ट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले- 619 विकेट
रवि अश्विन- 522 विकेट
कपिल देव- 434 विकेट
हरभजन सिंह- 417 विकेट
इशांत शर्मा- 311 विकेट
जहीर खान- 311 विकेट