INDIA vs BANGLADESH: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) ने 2-0 से जीत हासिल की। दूसरे टेस्ट मैच को जीतने में भारतीय टीम (Team India) के पसीने छूट गए थे। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रिएक्शन को देखते हुए सबा करीम (Saba Karim) ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 145 रनों का स्कोर को कुछ था ही नहीं। लेकिन फिर भी टीम चिंता में आ गई।
Saba Karim ने राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना
सबा करीम ने कहा कि भारत के कोच को इस बारे में गहराई से सोचना चाहिए कि टीम ऐसे स्कोर को पीछा करने में परेशानी में कैसे आ गई। 145 रन का पीछा करने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए। उन्होंने कहा कि जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में राहत का माहौल था। भारतीय टीम के रन चेज को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि हर कोई घबरा गया था। जिस तरह से द्रविड़ ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल किया जिसके बाद यह लक्ष्य और मुश्किल हो गई।
145 का लक्ष्य ज्यादा नहीं था
सबा करीम ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारी स्थिति ऐसी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करना इतना कठिन नहीं था। अगर आप लक्ष्य देखों को 145 रन ज्यादा नहीं थे। यह लक्ष्य चौथे दिन के विकेट या पांचवें दिन के विकेट पर भी ज्यादा नहीं है। बांग्लादेश के सामने हमारे बल्लेबाज जिस तरह संघर्ष कर रहे थे उसके बाद विरोधी टीम और हावी होती चली गई।
चौथी पारी में Shreyas Iyer और Ashwin ने खेली मैच जिताने वाली पारी
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह अश्विन और श्रेयस अय्यर ने पारी खेली वो तारीफ के काबिल है। चौथी पारी में रन बनाने का महत्व ही कुछ और होता है। अगर खिलाड़ी चौथी पारी में बेहतर प्रदर्शन करता है तो उसके पास अच्छी तकनीक और कौशल है। दूसरे टेस्ट मैच में अय्यर ने नाबाद 29 और अश्विन ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही।
