India vs Bangladesh MCA Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का गुरुवार, 18 अक्टूबर को बांग्लादेश से सामना होगा। बांग्लादेश की टीम भारत से भारत में 25 साल बाद वनडे मैच खेलेगी। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ भारत में 1998 में वानखेड़े में आखिरी वनडे मैच खेला था। वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के बाद उसने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम 3 में से 2 मैच हारी है। अफगानिस्तान को उसने हराया था। इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत-बांग्लादेश के बीच मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में होगा। एमसीए की बात करें तो 2017 से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां पांच वनडे मैचों में से तीन में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है। छोटी बाउंड्री होने के कारण खूब रन बनते हैं। हालांकि, भारत-बांग्लादेश के बीच नौ महीनों में इस वेन्यू पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इसके बाद भी यह पिच बल्लेबाजों के मुफीद होगी।

पुणे में बुधवार को हुई छिटपुट बारिश

पुणे की मौसम की बात करें तो बुधवार शाम को छिटपुट बारिश देखने को मिली। एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमों के वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन के दौरान बूंदाबांदी होने के कारण ग्राउंड स्टाफ को मुख्य पिच को कवर करने के लिए दौड़ना पड़ा। मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी। मैच वाले दिन यानी गुरुवार को मौसम बेहतर रहने की उम्मीद है। इस वर्ष महाराष्ट्र राज्य में मानसून अक्टूबर तक खिंच गया है और इस क्षेत्र में सर्दियों से पहले बारिश होती ही है।

भारत टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी , रविचंद्रन अश्विन।

बांग्लादेश टीम

लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद , महेदी हसन, नसुम अहमद।