India vs Bangladesh ODI Series: न्यूजीलैंड दौरे (India Tour of New Zealand) के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर (Team India Tour of Bangladesh) जाना है। वनडे सीरीज 4 दिसंबर से खेली जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) समेत सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में थोक के भाव में बदलाव हुए हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रहे 8 खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे। इसपर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल उठाया है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि शानदार प्रदर्शन कर रहे ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill), विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम से बाहर करने पर क्या जवाब दिया जाएगा? इसके अलावा आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यह भी कहा कि अगर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को साथ में खिलाना नहीं है तो चुना क्यों जाता है?

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा? (What Aakash Chopra Said)

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले आकाश चोपड़ा ने कहा, ” आखिरी मैच के बाज टीम बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचेगी तो इस टीम के 9 खिलाड़ी वहां जाएंगे नहीं। बाकी के 6-7 ही बांग्लादेश जाएंगे। मतलब एक सीरीज से दूसरे में आपने लगभग एक दर्जन खिलाड़ी बदल दिए हैं, क्योंकि 9 जा नहीं रहे और 10 नए खिलाड़ी आ रहे हैं। 10 खिलाड़ी वहां पहुंचेंगे जो इस टूर का हिस्सा नहीं हैं। 9 खिलाड़ी घर चले जाएंगे। ऐसा भी होता है क्या?”

शुभमन गिल को वर्कलोड मैनेजमेंट की आवश्यकता नहीं? (Shubman Gill does not need workload management?)

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा, ” शुभमन गिल (Shubman Gill) बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बहुत अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। वो विश्व कप का भी हिस्सा नहीं थे और बिल्कुल भी थके नहीं हैं उन्हें किसी वर्कलोड मैनेजमेंट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। आप शुभमन गिल को क्या जवाब देंगे? “

दीपक हुड्डा को रेस्ट चाहिए ? (Why Deepak Hooda needs rest?)

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,”दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) पिछले मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह खेले थे। वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इन्हें एक ही मैच मिला था। इनको वर्कलोड मैनेजमेंट क्यों चाहिए? टी20 भी सारे नहीं खेले। पहला वनडे धुल गया था। दूसरे में चार विकेट लिए थे। उतना बड़ा रोल अदा नहीं कर रहे हैं। पहले वनडे में भी नहीं खेले थे। काहे को दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को रेस्ट चाहिए मुझे नहीं पता। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैं मानता हूं कि आपने रेस्ट दिया है। ये बहुत क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं।”

संजू सैमसन और इशान किशन को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान? (Akash Chopra on Sanju Samson and Ishan Kishan?)

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा, “संजू सैमसन (Sanju Samson) बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं। इशान किशन (Ishan Kishan) जा रहे हैं। वह न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) टी20 टीम का हिस्सा थे। वह बांग्लादेश (Bangladesh) में होंगे, पर संजू सैमसन (Sanju Samson) नहीं होंगे। संजू सैमसन (Sanju Samson) यहां वनडे टीम का हिस्सा हैं, जहां इशान किशन (Ishan Kishan) नहीं हैं।”

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर क्या बोले आकाश चोपड़ा ( Akash Chopra on Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav)

आकाश चोपड़ा ने कहा, “युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)। कुलचा इस समय टीम का हिस्सा हैं और हम बात कर रहे थे कि दोनों को वापस आना चाहिए। दोनों मिलकर वनडे वापस वही काम कर सकते हैं, जो पहले किया करते थे। दोनों बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं। कुलदीप दौरे पर एक भी मैच नहीं खेले हैं। ये वाला मैच भी नहीं खेले तो बगैर मैच खेले ड्रॉप हो जाएंगे। अर्शदीप सिंह का वर्कलोड मैनेजमेंट हो रहा तो शायद इसलिए इन्हें नहीं भेजा जा रहा है। उमरान मलिक भी नहीं जा रहे हैं। वह एकआद मैच खेले हैं। दो विकेट भी चटकाए हैं। दूसरा मैच खेले थे , जिसमें बॉलिंग नहीं आई थी। टी20 खेले नहीं थे। वह बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं। “