एशिया कप में शुक्रवार शाम खेले गए एक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 83 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलायी। रोहित शर्मा ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि बेहतरीन कप्तानी से भी सभी का दिल जीत लिया। हालांकि इस दौरान रोहित को पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का भरपूर साथ मिला। दरअसल एक वक्त बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ी शाकिब अल हसन 12 गेंदों में 17 रन बनाकर बेहतर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी रोहित शर्मा के पास गए और उन्हें फील्ड में कुछ बदलाव करने की सलाह दी।
दरअसल शाकिब अल हसन स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट का काफी इस्तेमाल कर रहे थे। इस पर धोनी ने रोहित को सलाह दी कि स्लिप में खड़े शिखर धवन को वहां से हटाकर स्कवायर लेग पर तैनात किया जाए। रोहित ने भी धोनी की सलाह मानी और हैरानी की बात है कि रविंद्र जडेजा की अगली ही गेंद पर शाकिब अल हसन ने फिर से स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और वह स्कवायर लेग पर शिखर धवन को कैच दे बैठे। कमेंटरी बॉक्स में बैठे कमेंटरों ने भी धोनी की क्रिकेट समझ और उनके अनुभव की जमकर तारीफ की।
— Gentlemen’s Game (@DRVcricket) September 21, 2018
बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी को और पूरे मैच में कभी भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। इसी का नतीजा रहा कि बांग्लादेश का पूरी टीम सिर्फ 173 रनों पर ढेर होकर पेवेलियन लौट गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने लंबे वक्त बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट खोकर आसानी से जीत की। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रनों की, शिखर धवन ने 40 रनों की और एमएस धोनी ने 33 रनों की पारियां खेली।