Mehidy Hasan Century Against India: भारत और वेस्टइंडीज (INDIA vs BANGLADESH) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश (Bangladesh) के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraj) ने 8वें या उससे नीच उतरकर शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा पिछले साल आयरलैंड के खिलाड़ी सिमी सिंह (Simi Singh) ने किया था। सिमी सिंह ने 93 गेंदों पर शतक जड़ा था लेकिन मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

मेहदी हसन मिराज ने जड़ा शतक (Mehidy Hasan Miraj scored a century)

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraj) मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। वह जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम का स्कोर 69 रन 7 विकेट था। इसके बाद उन्होंने महमूदुल्लाह (Mahmudullah) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले 30 गेंदों पर ही 50 रन बना लिए और अपना पहला वनडे शतक पूरा किया।

मेहदी हसन ने 83 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उनका स्ट्राइक 120 का रहा। मेहदी हसन ने शार्दुल ठाकुर के आखिरी ओवर में 2 छक्के, एक डबल और एक सिंगल लेकर शतक पूरा किया।

मेहदी और महमूदुल्लाह ने रिकॉर्ड साझेदारी की (Mehidy and Mahmudullah made a record partnership)

मेहदी और महमूदुल्लाह के साथ मिलकर 165 गेंदों में 148 रन जोड़े। यह बांग्लादेश के लिए दूसरी सबसे बड़ी सातवीं विकेट की साझेदारी बन गई है। उन्होंने इमरुल कायेस और मोहम्मद सैफुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 127 रन की साझेदारी की थी। यह भारत के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।