चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मैच में कौन जीतेगा इसकी क्या भविष्यवाणी की जा सकती है? हालांकि, हम इस पर चर्चा करें इससे पहले वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड पर एक नजर डालते हैं।
ICC Champions Trophy, 2025
Bangladesh
228 (49.4)
India
231/4 (46.3)
Match Ended ( Day – Match 2 )
India beat Bangladesh by 6 wickets
IND vs BAN, Head 2 Head In Hindi: Read Here
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 41 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें से 32 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं, बांग्लादेश ने 8 में जीत हासिल की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। दोनों के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में आखिरी मैच 19 अक्तूबर 2023 को खेला गया था। भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए उस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले 5 वनडे मुकाबलों की बात करें तो नजमुल हुसैन शांतों की टीम का पलड़ा भारी है। पिछले 5 वनडे में से भारत को सिर्फ 2 में ही जीत नसीब हुई है, जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 2 वनडे खेले गए हैं। इनमे से दोनों में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों आखिरी बार इस मैदान पर सितंबर 2018 में भिड़े थे।
IND vs BAN (Artificial Intelligence) की भविष्यवाणी
आइए जानें कि AI (अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 20 फरवरी को भारत बनाम बांग्लादेश मैच के बारे में क्या भविष्यवाणी कर रहा है।
ChatGPT का कहना है, बांग्लादेश के खिलाफ भारत जीत का दावेदार है। इसके पीछे उसने भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप, हालिया फॉर्म, हेड टू हेड रिकॉर्ड का हवाला दिया है। उसके मुताबिक, भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी बल्लेबाजी लाइनअप है। ये सभी अच्छी फॉर्म में हैं। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड पर एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज की। इसके विपरीत, बांग्लादेश ने अपने पिछले पांच मैच गंवाए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का बांग्लादेश पर दबदबा रहा है। हालांकि, इसके अलावा भारत के सामने क्या चुनौतियां आ सकती हैं, इसे लेकर भी चेताया है।
ChatGPT के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर करती है। अगर पिच स्लो हो जाती है तो मेहदी हसन मिराज की अगुआई में बांग्लादेश का स्पिन आक्रमण भारत को परेशान कर सकता है। उसने यह भी बताया है कि भारत को बांग्लादेश के किन 3 खिलाड़ियों से सावधान रहना चाहिए। उनके अनुसार, बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज एक्स फैक्टर्स साबित हो सकते हैं।
मुशफिकुर रहीम ऐसे अनुभवी बल्लेबाज हैं जो पारी को संभाल सकते हैं। तस्कीन अहमद शुरुआती स्विंग परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम तेज गेंदबाज हैं। मेहदी हसन मिराज ऐसे स्पिनर हैं जो बीच के ओवर्स में अहम साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर भारत के जीतने की उम्मीद है, लेकिन बांग्लादेश के स्पिनर मुकाबले को प्रतिस्पर्धी बना सकते हैं।
Grok का कहना है, हाल के प्रदर्शनों और विभिन्न वेब स्रोतों से विश्लेषण के आधार पर भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट मैच के विजेता की भविष्यवाणी भारत के पक्ष में है। कुल मिलाकर कागजों पर भारत की टीम ज्यादा मजबूत है और बांग्लादेश के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहतर है। वह बेहतर फॉर्म में है। हालांकि, अगर बांग्लादेश अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वह उलटफेर करने की क्षमता रखता है। ऐसे में दो एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है।
Google Gemini की भविष्यवाणी के अनुसार, हालांकि, सटीक लाइनअप को जाने बिना कोई निश्चित उत्तर देना मुश्किल है, लेकिन यहां भारत को फेवरेट माना जा रहा है। भारत की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप, संतुलित गेंदबाजी आक्रमण, मजबूत हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म है। बांग्लादेश के लिए क्या चुनौतियां हो सकती हैं, इसे लेकर भी उसने जानकारी साझा की है। बांग्लादेश के खिलाफ जो चीजें जा सकती हैं, उनमें अस्थिरता, अनुभव की कमी, मुख्य खिलाड़ियों पर ही निर्भरता शामिल हैं।
Google की भविष्यवाणी: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम बांग्लादेश मैच को लेकर गूगल ने भी भविष्यवाणी की है। गूगल मैच प्रेडिक्शन के अनुसार, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतने की संभावना है।
IND vs BAN Match, Fantasy Team Prediction In Hindi: Watch Here
- विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम, केएल राहुल।
- बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, श्रेयस अय्यर।
- ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, मेहदी हसन मिराज।
- गेंदबाज: मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद, मुजीब उर रहमान।