बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के पहले दिन अश्विन ने भारत के लिए जो शतकीय पारी खेली, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस मैच में भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन उस परिस्थिति में बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ अश्विन ने जिस साहस का परिचय दिया वो तारीफ के काबिल रहा। अश्विन ने पहली पारी में तेज बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन 112 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली।
अश्विन इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और इस नंबर पर खेलते हुए उन्होंने शतक लगाकर पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल और जेसन होल्डर का शतक तोड़ दिया साथ ही साथ उन्होंने कपिल देव, इयान बॉथम, क्रिस क्रेंस, गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों की खास लिस्ट में भी जगह बना ली।
अश्विन ने तोड़ा कामरान और होल्डर का रिकॉर्ड
रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चौथी बार शतक लगाने का कमाल किया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वो अब 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने साथ ही साथ वो ओवरऑल ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। अश्विन ने टेस्ट में 8वें नंबर पर खेलते हुए चौथी बार शतक लगाया और कामरान अकमल और जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया। कामरान और होल्डर ने 8वें नंबर पर टेस्ट में खेलते हुए 3-3 शतक लगाए थे और अब अश्विन उनसे आगे निकल गए। इस नंबर पर सबसे ज्यादा 5 शतक का रिकॉर्ड डेनियल विटोरी के नाम दर्ज है।
टेस्ट मैचों में नंबर 8 या उससे नीचे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
5 – डेनियल विटोरी
4 – रविचंद्रन अश्विन
3 – कामरान अकमल
3 – जेसन होल्डर
अश्विन ने की दिग्गजों की बराबरी
टेस्ट क्रिकेट में एक ही वेन्यू पर दो शतक और दो बार फाइफर लेने वाले दिग्गजों की लिस्ट में अब आर अश्विन भी शामिल हो गए। अश्विन ने चेन्नई में टेस्ट में दो शतक लगाया है और 4 बार फाइफर लेने का कमाल किया है। अब वो कपिल देव, इयान बॉथम, क्रिस क्रेंस और गैरी सोबर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। इन सभी खिलाड़ियों ने टेस्ट में एक ही वेन्यू पर दो शतक और कम से कम 2 बार फाइफर लेने का कमाल किया था।
टेस्ट मैचों में एक ही मैदान पर 2 शतक और 2 फाइफर लेने वाले खिलाड़ी
चेन्नई में कपिल देव (2 शतक, 2 फाइफर)
लीड्स में इयान बॉथम (2 शतक, 3 फाइफर)
ऑकलैंड में क्रिस केर्न्स (2 शतक, 2 फाइफर)
लीड्स में गैरी सोबर्स (2 शतक, 2 फाइफर)
चेन्नई में आर अश्विन (2 शतक, 4 फाइफर)
चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
5 – सचिन तेंदुलकर<br>3 – सुनील गावस्कर
2 – रवि अश्विन
2 – एलन बॉर्डर
2 – कपिल देव
2 – दलीप मेंडिस
2 – वीरेंद्र सहवाग
2 – एंड्रयू स्ट्रॉस
2 – गुणडप्पा विश्वनाथ