India vs Bangladesh (IND vs BAN) 1st Test Day 4: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 272 रन बना लिए। पांचवें दिन जीत के लिए उसे 241 रन चाहिए। चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में भारत (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 513 रन का टारगेट दिया। बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए नासिर हसन (Nasir Hasan) ने शतक जड़ा। वहीं नजमुल हसन शंतो ने अर्धशतक जड़ा। शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर क्रीज पर। अक्षर पटेल अबतक 3 विकेट ले चुके हैं।
India in Bangladesh, 2 Test Series, 2022
Bangladesh
150(55.5)& 324(113.2)
India
404(133.5)& 258/2dec
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India beat Bangladesh by 188 runs
India vs Bangladesh 1st Test Day 4: भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए लेने चाहिए 4 विकेट।
भारतीय टीम को अंतिम घंटे में विकेट नहीं मिली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने 34 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश के लिए शाकिब ने 40 और मेहदी हसन 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। बांग्लादेश के लिए 241 रन बनाने होंगे। वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट लेने हैं। अक्षर पटेल ने 3, उमेश यादव को 1, अश्विन को 1 और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।
भारतीय टीम को अंतिम घंटे में विकेट नहीं मिली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने 22 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। बांग्लादेश को जीत के लिए 253 रन चाहिए।
अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को एक ओवर में दो सफलता दिला दी। नरुल हसन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश की टीम 238 पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
मुशफिकर रहीम 24 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शाकिब अल हसन 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 234 रन बनाए।
जाकिर हसन शतक लगाने के बाद पवेलियन लौटे, रविचंद्रन अश्विन को विकेट मिला। बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 208 रन। जीत के लिए 305 रन चाहिए। मुश्फिकुर रहीम 16 बनाकर खेल रहे हैं। नए बल्लेबाज के तौर पर शाकिब अल हसन क्रीज पर।
जाकिर हसन ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ दिया है। बांग्लादेश की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। टीम ने 3 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 306 रन चाहिए। जाकिर हसन 100 और मुश्फिकुर रहीम 15 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश के 200 रन पूरे। टीम इंडिया को विकेट की तलाश। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 203 है। जीत के लिए 310 रन चाहिए। जाकिर हसन 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुश्फिकुर रहीम 15 रन बनाकर क्रीज पर।
टी ब्रेक के बाद चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 332 रन चाहिए। जाकिर हसन 83 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक हो गया है। बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। जीत के लिए टीम को 337 रन चाहिए। जाकिर हसन 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुश्फिकुर रहीम 2 रन बनाकर क्रीज हैं।
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है। लिटन दास 19 रन बनाकर आउट। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 173 रन। जीत के लिए 340 रन चाहिए। जाकिर हसन 81 और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर।
टीम इंडिया को विकेट की तलाश है। केएल राहुल ने रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमाई है। बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 345 रन की दरकार। लिटन दास 14 और जाकिर हसन 81 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 61 ओवर के बाद 2 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 365 रन की दरकार। लिटन दास 3 और जाकिर हसन 73 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया को जल्द इस साझेदारी को तोड़नी होगी।
बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 372 रन की दरकार। लिटन दास 3 और जाकिर हसन 66 रन बनाकर क्रीज पर। एक छोर से अक्षर पटेल और दूसरी छोर से मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं।
टीम इंडिया को अक्षर पटेल ने दूसरी सफलता दिलाई है। यासिर अली 5 रन बनाकर आउट। बांग्लादेश का स्कोर 50 ओवर में 2 विकेट पर 131 रन। जीत के लिए 382 रन चाहिए। जाकिर हसन 59 और लिटन दास 0 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद खेल जारी है। टीम इंडिया को उमेश यादव ने पहली सफलता दिलाई है। नजमुल हसन शंतो 67 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 124 रन। बांग्लादेश को जीत के लिए 389 रन चाहिए। जाकिर हसन क्रीज परर। यासिर अली नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच हो गया है। टीम इंडिया विकेट के लिए जूझ गई है। बांग्लादेश ने 119 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नही गिरा है। जीत के लिए टीम को 394 रन अभी चाहिए। जाकिर हसन 55 और नजमुल हसन शंतो 64 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया को विकेट के लिए जूझ गई है। बांग्लादेश ने 90 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नही गिरा है। जीत के लिए टीम को 423 रन अभी चाहिए। जाकिर हसन 38 और नजमुल हसन शंतो 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है। बांग्लादेश ने 67 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नही गिरा है। जीत के लिए टीम को 446 रन अभी चाहिए। जाकिर हसन 26 और नजमुल हसन शंतो 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। बांग्लादेश की टीम ने बगैर विकेट के 53 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शंतो 36 और जाकिर हसन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 460 रन चाहिए।
India vs Bangladesh 1st Test Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने 258 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। पहली पारी में भारत को 254 रनों की बढ़त मिली थी। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल के 110 और चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 102 रनों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी को घोषित कर दी। भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था। इन दोनों के शतक के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 23 और विराट कोहली ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बनाए हैं। जाकिर हसन 17 रन बनाकर और नाजमुल हुसैन शांटो 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने शाम के इस चुनौती को तो पार कर लिया लेकिन काम तो अभी केवल शुरू हुआ है। कल सुबह भारतीय गेंदबाजों के पास फिर से उन्हें आउट करने का मौका होगा। भारत ने 12 ओवरों में सभी पांच गेंदबाजजों का इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय टीम विकेट से टीम वंचित रही।