India vs Bangladesh (IND vs BAN) 2nd Test Day 3 Live Cricket Score: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक मोड़ पर है। बांग्लादेश के स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत आ रही है। ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मे 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए।
केएल राहुल की अगुआई वाली टीम को अब 100 रन और बनाने हैं। उसे 145 रन का टारगेट मिला, लेकिन टॉप ऑर्डर फेल रहा और टीम संकट में है। दूसरी पार में शुभमन गिल 7, केएल राहुल 2, चेतेश्वर पुजारा 6 और विराट कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल 26 और जयेदव उनादकट 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 3 और शाकिब अल हसन ने 1 विकेट झटके। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
India in Bangladesh, 2 Test Series, 2022
Bangladesh
227(73.5)& 231(70.2)
India
314(86.3)& 145/7(47.0)
Match Ended ( Day 4 – 2nd Test )
India beat Bangladesh by 3 wickets
India vs Bangladesh 2nd Test Day 3: ढाका टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गया।
भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद है। भारत को जीत के लिए 100 रन और बनाने हैं। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 3 विकेट लिए। अब भारतीय टीम को चौथे दिन संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।
बांग्लादेश ने भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारतीय टीम चार विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। अब उनादकट बल्लेबाजी करने आए हैं।
भारत के लिए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होने वाला है। भारत को तीसरा झटका लग गया है। 29 रनों पर भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवा दिए हैं। विराट कोहली कब क्रीज पर उतरे।
शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने 15 रनों की साझेदारी कर ली है। भारतीय टीम 2 विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 116 रन और बनाने हैं।
पुजारा 6 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा स्टंप आउट हो गए। भारतीय टीम के लिए 145 रन बनाने में काफी मुश्किल होने वाली है। शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम को पहला झटका 3 रनों के स्कोर पर लगा। केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल का यह सीरीज अच्छा नहीं रहा। इस सीरीज में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए।
भारतीय टीम को जीत के लिए 145 रन बनाने हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर आ गए हैं। वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए 10 विकेट लेने होंगे।
बांग्लादेश की टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 145 रन। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 73 रन की पारी खेली। जाकिर हुसैन ने 51 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 , अश्विन ने 2, सिराज ने 2 विकेट चटकाए।
अश्विन ने बांग्लादेश को नौवां झटका दिया। ताइजुल इस्लाम 1 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश के लिटन दास ने 73 रनों की पारी खेली। सिराज ने बोल्ड करके भारतीय टीम को आठवीं सफलता दिलाई। बांग्लादेश इस समय 132 रनों से आगे है। भारतीय टीम जल्द से जल्द चाहेंगी कि बांग्लादेश को ऑलआउट किया जाए।
बांग्लादेश के 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। लिटन दास ने 63 और तस्कीन अहमद ने 15 रन बनाए। बांग्लादेश के पास अब 115 रनों की बढ़त हो गई।
लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम की उम्मीदों को कायम रखा है। लिटन दास ने अर्धशतक पूरा किया।
नुरुल हसन 29 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश का सातवां विकेट गिर गया है। नुरुल हसन ने 31 रनों की पारी खेली। लिटन दास 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश के 6 विकेट गंवाने के बाद लिटन दास अलग ही रंग में दिखें। लिटन दास 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं नुरुल हसन ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए। बांग्लादेश के इसी के साथ 150 रन भी पूरे हो गए।
मेहदी हसन खाता भी नहीं खोल पाए। अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। बांग्लादेश अभी तक 26 रन का लीड लेने में कामयाब हुए हैं। अब बांग्लादेश टीम का पूरा दरोमदार लिटन दास पर है।
बांग्लादेश के लिए जाकिर हुसैन ने शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए। उमेश यादव ने जाकिर को चलता किया। अब लिटन का साथ देने मेहदी हसन आए है।
बांग्लादेश को अब सिर्फ जाकिर हुसैन से कुछ उम्मीदें हैं। लिटन दास को जाकिर हुसैन का साथ देना होगा। बांग्लादेश 4 विकेट गंवा कर 80 रन बना लिए हैं। जाकिर हुसैन 43 और लिटन दास 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 71 रन है और टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। भारत के लिए यह सेशन अच्छा रहा। इस सेशन में भारतीय टीम ने चार विकेट लिए। बांग्लादेश यहां से प्रयास करेगा कि कम से कम 150 रनों का लीड तो लिया ही जाए। लेकिन चार विकेट गंवाने के बाद ऐसा मुश्किल लग रहा है।
लंच से पहले बांग्लादेश को एक और झटका लगा। अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई। मुशफिकुर रहीम 9 रन बनाकर आउट हो गए। जाकिर हुसैन साहस दिखाते हुए एक छोर पर बने हुए हैं।
उनादकट ने शाकिब को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। शाकिब 13 रन बनाकर आउट हो गए। जाकिर हुसैन एक छोर संभाल कर खड़े हैं।
बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे किए। जाकिर हसन 26 और शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए अश्विन ने 1 और सिराज ने 1 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश के लिए 26 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद जाकिर हसन और शाकिब अल ने बांग्लादेश को संभाल लिया। बांग्लादेश 18 ओवर में 39 रन बनाए।
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिली। मोमिनुल हक को आउट किया। सिराज ने भारतीय टीम को दूसरी टीम को सफलता दिलाई। मोमिनुल हक ने 5 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत के लिए अश्विन ने पहली सफलता दिलाई। शांतो 5 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे दिन दूसरे ही ओवर में पहली सफलता मिल गई।
बांग्लादेश के लिए शांतो और जाकिर क्रीज पर आ चुके हैं। सिराज गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। बांग्लादेश 7 रनों से आगे खेलना शुरू करेंगे।
India vs Bangladesh 2nd Test Day 3: भारतीय टीम को शुरूआती संकट से निकालने वाले ऋषभ पंत शतक से सात रन से चूके और टीम पहली पारी में विशाल बढत लेने से चूक गई । बांग्लादेश ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आखिरी सत्र में वापसी करते हुए भारत को पहली पारी में सिर्फ 87 रन की बढत लेने दी । बांग्लादेश के पहली पारी के 227 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 314 रन पर आउट हो गई । शाकिब ने अक्षर पटेल ( चार ) को पहला शिकार बनाया और अय्यर के रूप में दूसरा विकेट लिया । अय्यर 73वें ओवर में पगबाधा आउट हुए और उन्होंने अपनी पारी में दस चौके तथा दो छक्के लगाये । शाकिब ने रविचंद्रन अश्विन (12) और मोहम्मद सिराज (सात ) को पवेलियन भेजकर चार विकेट पूरे किये ।दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिये थे । नजमुल हुसैन शांतो पांच और जाकिर हुसैन दो रन बनाकर खेल रहे थे ।