India vs Bangladesh 1st Test Day 3: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच (1st Test Match) का तीन दिन का खेल हो गया है। चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में तीसरे दिन भारत (Team India) ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन पर घोषित की। इस तरह बांग्लादेश (Bangladesh) को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 12 ओवर में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे। नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) 42 गेंद में 25 और जाकिर हसन (Zakir Hasan) 30 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद थे।
बांग्लादेश (Bangladesh) को जीत के लिए अभी 471 रन और बनाने हैं, जबकि भारत (Team India) को 10 विकेट चटकाने हैं। इससे पहले तीसरे दिन बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हुई। बांग्लादेश फॉलोऑन नहीं बचा पाया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में अभी दो दिन का खेल शेष है। ऐसे में नतीजा किसी भी करवट बैठ सकता है। भारत (Team India) की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) 102 और विराट कोहली (Virat Kohli) 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 73 गेंद पर 75 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाने में सफल रहे। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 110 रन की पारी खेली।
India in Bangladesh, 2 Test Series, 2022
Bangladesh
150(55.5)& 324(113.2)
India
404(133.5)& 258/2dec
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India beat Bangladesh by 188 runs
IND vs BAN 1st Test Day 3: चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक जमाया ।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बगैर किसी विकेट के 42 रन बना लिए। जीत के लिए उसे अभी 471 रन चाहिए। नजमुल हुसैन शंतो 25 और जाकिर हसन 17 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश की दूसरी पारी के 10 ओवर हो चुके हैं। मेजबान टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 26 रन है। नजमुल हुसैन शांतो के 16 और जाकिर हसन के 10 रन हैं। बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 487 रन बनाने हैं।
बांग्लादेश की पारी के 5 ओवर हो चुके हैं। बांग्लादेश का का स्कोर बिना विकेट खोए 15 रन है। जाकिर हुसैन के 12 गेंद में 4 और नजमुल हसन शांतों के 18 गेंद में 11 रन हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी 498 रन और बनाने हैं।
बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन की पारी की शुरुआत की। मोहम्मद सिराज भारत के लिए पहला ओवर लेकर आए। शांतो ने तीसरी गेंद पर दो रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला।
टीम इंडिया ने तीसरे दिन 2 विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बढ़त 512 रन की है। बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन बनाने हैं। चेतेश्वर पुजारा 102 और विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 73 गेंद पर 75 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने 110 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है। शुभमन गिल 110 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। चेतेश्वर पुजारा का अर्धशतक पूरा हो गया है। टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 198 रन है। बढ़त 452 रन की हो गई है। विराट कोहली 3 और चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर क्रीज पर।
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ दिया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 1 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। बढ़त 431 रन की हो गई है। चेतेश्वर पुजारा 46 और शुभमन गिल 104 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 107 रन की साझेदारी हुई।
चायकाल के बाद का खेल शुरू हो चुका है। शुभमन गिल शतक के करीब हैं। भारत का स्कोर 44 ओवर में एक विकेट पर 158 रन है। शुभमन गिल के 91 और चेतेश्वर पुजारा के 40 रन हैं। भारत की कुल बढ़त 412 रन की हो गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया 1 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की बढ़त 394 रन की हो गई है। शुभमन गिल 80 और चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। टी ब्रेक ले लिया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 1 विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। बढ़त 337 रन की हो गई है। शुभमन गिल 55 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर क्रज पर।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को खालिद अहमद ने पहला झटका दिया। केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 70/1। बढ़त 324 रन की हुई। शुभमन गिल 44 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद खेल जारी है। टीम इंडिया ने बगैर विकेट विकेट खोए 44 रन बना लिए हैं। बढ़त 298 रन की हो गई है। शुभमन गिल 22 और केएल राहुल 21 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत – बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लंच ब्रेक हो गया है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बगैर किसी विकेट के 36 रन बना लिए हैं। बढ़त 290 रन की हो गई है। केएल राहुल 20 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी जारी है। टीम इंडिया का स्कोर 16 रन बगैर किसी विकेट के हो गया है। केएल राहुल 9 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया की बढ़त 270 रन की हो गई है।
टीम इंडिया ने 254 रन की बढ़त के बाद भी बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया। टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है। ओपनर केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। खालिद अहमद ने बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
मेहदी हसन मिराज को अक्षर पटेल ने चलता किया। उन्होंने 25 रन बनाए। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 पर ऑलआउट हो गई और फॉलोऑन नहीं बचा पाई। टीम इंडिया के 254 रन की बढ़त है। कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके।
कुलदीप यादव ने पांचवां विकेट झटक लिया है। उन्होंने इबादत हुसैन को 17 रन पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश की टीम का स्कोर 9 विकेट पर 144 रन है। नए बल्लेबाज के तौर पर खलिग अहमद आए हैं। बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 137 रन है। इबादत हुसैन 17 और मेहदी हसन मिराज 16 रन बनाकर क्रीज पर है। भारत अभी 267 रन से आगे है।
IND vs BAN 1st Test Day 3: निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे भारत ने गुरुवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 133 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। कुलदीप यादव (33 रन पर चार विकेट) और सिराज (14 रन पर तीन विकेट) ने बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 102 रन कर दिया था जिसके बाद मेहदी हसन मिराज (नाबाद 16) और इबादत हुसैन (नाबाद 13) ने दूसरे ही दिन बांग्लादेश की पारी को सिमटने से बचाया। दोनों नौवें विकेट के लिए 31 रन जोड़ चुके हैं। बांग्लादेश की टीम अब भी भारत के पहली पारी के 404 रन के स्कोर से 271 रन पीछे है और उसे फॉलोऑन टालने के लिए 72 रन की और दरकार है। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप (40) के बीच आठवें विकेट की 87 रन की साझेदारी से भारत 400 रन से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। कुलदीप ने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा (90) भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 86 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो (00) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे उमेश यादव ने इसके बाद यासिर अली (04) को बोल्ड के बांग्लादेश का स्कोर चौथे ओवर में दो विकेट पर पांच रन किया। लिटन दास (24) ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (20) के साथ मिलकर चाय के विश्राम तक बांग्लादेश को और झटके नहीं लगने दिए। ब्रेक के बाद चौथे ही ओवर में सिराज की नीची रहती गेंद को लिटन विकेटों पर खेल बैठे जबकि इस तेज गेंदबाज ने जाकिर को पंत के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 56 रन किया। कप्तान शाकिब अल हसन (03) 25 गेंद की अपनी पारी के दौरान जूझते दिखे और लगभग 20 महीने में अपना पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप की दूसरी ही गेंद पर स्लिप में कोहली को कैच दे बैठे। विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन (16) ने कुलदीप पर दो चौके मारे लेकिन फिर बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद को शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल के हाथों में खेल गए। कुलदीप ने इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान (28) को फिरकी में उलझाकर पगबाधा किया जबकि इसी ओवर में ताइजुल इस्लाम (00) को बोल्ड करके बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 102 रन किया। मेहदी हसन और इबादत ने इसके बाद कुछ उपयोगी रन जोड़े। मेहदी हसन ने कुलदीप जबकि इबादत ने अश्विन पर छक्का जड़ा। मेहदी हालांकि आठ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कुलदीप की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर और स्लिप के बीच से चार रन के लिए चली गई सुबह का सत्र अश्विन और कुलदीप के नाम रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक शतक और छह अर्धशतक जड़ने वाले 28 साल के कुलदीप ने 18वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन मजबूत डिफेंस का नजारा पेश किया। उन्होंने स्लॉग और रिवर्स स्वीप खेलकर काफी रन जुटाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट शतक सहित कुल पांच शतक जड़ने वाले अश्विन अपने 13वें अर्धशतक के दौरान काफी एकाग्र दिखे। छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में ही गंवा दिया जिन्हें इबादत हुसैन (70 रन पर एक विकेट)ने बोल्ड किया । अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाए। उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये। अय्यर ने पहला टेस्ट शतक पिछले साल नवंबर में अपने पदार्पण मैच में लगाया था और तभी से दूसरे शतक का इंतजार कर रहे हैं । शाकिब ने स्टार स्पिनर मेहदी हसन (112 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज खालिद अहमद (43 रन पर एक विकेट) को अश्विन और कुलदीप की साझेदारी तोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनका डटकर सामना किया। अश्विन ने लंच के बाद ताइजुल इस्लाम (133 रन पर चार विकेट) पर अपना दूसरा छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया। मेहदी हसन ने अश्विन को नुरुल हसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। अश्विन ने 113 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके मारे। ताइजुल ने अगले ओवर में कुलदीप को भी पगबाधा किया। उमेश (नाबाद 15) ने मेहदी हसन पर दो छक्के मारे लेकिन इस स्पिनर ने सिराज (04) को पवेलियन भेजकर भारतीय पारी का अंत किया।