India vs Bangladesh 1st ODI Highlights: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच (1st Match) रविवार को ढाका (Dhaka) के मीरपुर (Mirpur) में शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम पूरी तरह से बिखर गई थी लेकिन अंतिम विकेट ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 1 विकेट बाकी रहते जीत दिला दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश (Bangladesh) ने 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहदी हसन ने नाबाद 38 रन बनाकर मैच को जीत दिला दी।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला (Bangladesh won the toss and decided to bowl)
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ने 27, शिखर धवन ने 7, विराट कोहली ने 9, श्रेयस अय्यर ने 24, वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा इबादत हुसैन ने 4 और मेहदी हसन ने 1 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता मैच (Bangladesh won the match by 1 wicket)
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक समय पर हार के कगार पर थी। बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन था। उसके बाद मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने अंतिम विकेट के रूप में 51 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। मेहदी हसन ने नाबाद 38, लिटन दास ने 41, शाकिब अल हसन ने 29 और मुस्तफिजुर रहमान ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 6 ओवर में 9 रन देकर 1, मोहम्मद सिराज ने 32 देकर 3, कुलदीप सेन ने 37 रन देकर 2, वाशिंगटन सुंदर ने 17 रन देकर 2 और शार्दुल ठाकुर ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने इंटरनेशनल करियर के डेब्यू मैच में एक ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अफीफ हुसैन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। अफीफ छह रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर इबादत हुसैन हिट विकेट हो गए। इबादत खाता भी नहीं खोल सके।
India in Bangladesh, 3 ODI Series, 2022
Bangladesh
187/9 (46.0)
India
186 (41.2)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
Bangladesh beat India by 1 wicket
India vs Bangladesh 1st ODI Match: विदेशी बल्लेबाजों में विराट कोहली ढाका में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 13 पारियों में 786 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।
मेहदी हसन ने नाबाद 38 और मुस्तफिजुर रहमान ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 32 रन देकर 1, मोहम्मद सिराज ने 32 देकर 3, कुलदीप सेन ने 37 रन देकर 2, वाशिंगटन सुंदर ने 17 रन देकर 2 और शार्दुल ठाकुर ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की टीम 9 विकेट गंवा चुकी है। लेकिन अंतिम विकेट के लिए मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 37 रनों की साझेदारी कर ली है। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 14 रन और चाहिए।
बांग्लादेश अपने अंतिम विकेट पर तेजी से रन बना रहा है। मेहदी हसन ने 15 और मुस्तफिजुर रहमान 4 रन बनाकर खेल रहे है। भारत को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत है। वहीं बांग्लादेश को 32 रन और बनाने है।
बांग्लादेश की पारी पूरी तरह से बिखर गई। टीम ने 136 रन बनाने में 9 विकेट गंवा दिए। सिराज अब तक 3 विकेट ले चुके हैं। भारत को जीत के लिए मात्र 1 विकेट चाहिए। यहां से बांग्लादेश के जीत मुश्किल हो गई है।
कुलदीप ने दूसरा विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया है। बांग्लादेश को जीत के लिए 52 रनों की जरूरत है। वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए अब दो विकेट और लेने हैं।
बांग्लादेश की टीम पर हार का साया मड़राने लगा है। बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं और जीत के लिए अभी 53 रनों की और जरूरत है। ऐसे में अगर एक विकेट बांग्लादेश की टीम गंवा देती है तो फिर बांग्लादेश के लिए जीत बहुत दूर हो जाएगी। अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप सेन ने पहला विकेट लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने छह विकेट लेकर टीम को वापसी कराई। मुशफिकर रहीम 18 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 54 रनों की जरूरत है।
शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को पांचवी सफलता दिलाई। महमदुल्लाह 14 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने। बांग्लादेश को जीत के लिए 59 रनों की जरूरत है।
बांग्लादेश के लिए मुशफिकर रहीम ने 17 और महमदुल्लाह ने 13 रन बनाए। भारत के हाथों से धीरे-धीरे यह मैच फिसलता जा रहा है। बांग्लादेश ने 33 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए।
बांग्लादेश को जीत के लिए 78 रनों की और जरूरत है। बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर मुशफिकर रहीम 11 और महमदुल्लाह 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए बांग्लादेश को ऑल आउट करना होगा।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास के बाद शाकिब अल हसन को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेज दिया। शाकिब अल हसन 29 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश को जीत के लिए 91 रन और बनाने हैं।
कप्तान लिटन दास 41 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर के शिकार बने। सुंदर ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई है। शाकिब अल हसन का साथ देने मुशफिकर रहीम आए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 108 रन और बनाने हैं।
बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास 41 रन बनाकर और शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 19 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। बांग्लादेश को जीत के लिए 113 रनों की जरूरत है।
बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास 31 रन बनाकर और शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर खेल रहे। 16 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन है। बांग्लादेश को जीत के लिए 126 रनों की जरूरत है।
बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास क्रीज पर डटे हुए हैं। लिटन 22 रन बनाकर और शाकिब अल हसन 7 रन बनाकर खेल रहे। 14 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन है। बांग्लादेश को जीत के लिए अब 139 रनों की जरूरत है।
बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास क्रीज पर डटे हुए हैं। लिटन 15 रन बनाकर और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर खेल रहे। 12 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन है। बांग्लादेश को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है।
मोहम्मद सिराज ने अनामुल को 14 रनों के स्कोर पर आउट करके भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। अब कप्तान लिटन दास का साथ देने शाकिब अल हसन आए है। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 161 रनों की जरूरत है।
बांग्लादेश ने 8 ओवर में 25 रन बनाकर 1 विकेट गंवाए। जिसमें अनामुल 13 और लिटन 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 162 रन और बनाने हैं। भारत को पहला सफलता दीपक चाहर ने दिलवाया।
बांग्लादेश ने 4 ओवर में 13 रन बनाकर 1 विकेट गंवाए। जिसमें अनामुल 11 और लिटन 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 172 रन और बनाने हैं। भारत को पहला सफलता दीपक चाहर ने दिलवाया।
पहले गेंद पर सफलता मिलने के बाद अनामुल ने दीपक को चौका जड़ा। वहीं लिटन दास अभी खाता नहीं खोल पाए हैं। भारतीय टीम के लिए दूसरा ओवर मो, सिराज कर रहे हैं।
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बांग्लादेश की सलामी जोड़ी लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर उतरे। टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली गेंद पर उन्होंने शंटो को पवेलियन भेजा।
टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 पर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। मोहम्मद सिराज के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 9 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 5 और इबादत हुसैन ने 4 विकेट लिए।
केएल राहुल तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट। 69 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट। इबादत हुसैन को विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 39.4 ओवर में 9 विकेट178 रन। मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर क्रीज पर।
शाकिब अल हसन ने पांचवां विकेट चटकाया। दीपक चाहर डक पर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया का स्कोर 34.4 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन। मोहम्मद सिराज नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। केएल राहुल 55 रन बनाकर मौजूद।
शाकिब अल हसन ने शार्दुल ठाकुर को 2 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 34.1 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन। केएल राहुल 55 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर दीपक चाहर क्रीज पर।
टीम इंडिया संकट में दिखाई दे रही है। शाहबाज अहमद डक पर आउट। इबादत हुसैन को दूसरा विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 33.2 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर क्रीज पर। केएल राहुल 54 रन बनाकर क्रीज पर।
वाशिंगटन सुंदर 9 डॉट गेंद खेलने के बाद शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 32.3 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन। केएल राहुल 53 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 75 गेंद पर 60 की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया ने 30 ओवर के बाद 4 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर 18 और केएल राहुल 44 रन बनाकर क्रीज पर दोनों के 50 रनों की साझेदारी पूरी। पिछले 5 ओवर में 37 रन बने हैं।
बांग्लादेश के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 26 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन है। वाशिंगटन सुंदर 9 और केएल राहुल 23 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर इबादत हुसैन की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन। केएल राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर।
India vs Bangladesh 1st ODI Match: भारत के शीर्ष बल्ल्लेबाजी क्रम का उद्देश्य बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में परिवर्तन लाने के साथ और अधिक जज्बा दिखाने का होगा जिसमें अनुभवी शिखर धवन और प्रतिभाशाली केएल राहुल के बीच सलामी बल्लेबाज स्थान के लिये द्वंद्व की स्थिति होगी। अगर निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा शुभमन गिल (इस श्रृंखला के लिये आराम दिया गया) भी इस टीम में शामिल हो जायें तो कोच राहुल द्रविड़ के लिये भारतीय शीर्ष क्रम की पहेली को सुलझाना मुश्किल होगा। अगले एक साल में ध्यान सिफ वनडे पर लगा होगा और 50 ओवर में भारत के रवैये में बड़े बदलाव की जरूरत है। कभी कभार ज्यादा विकल्प होना भी वास्तव में अच्छा सिरदर्द नहीं होता क्योंकि इससे ज्यादा भम्र की स्थिति उत्पन्न होती है।