INDIA vs BANGLADESH: भारतीय टीम (Team India) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने लिटन दास (Litton Das) को लेकर कहा कि जब तुम्हें पहली बार देखा तभी लगा था कि तुम विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root) की तरह नाम करोगे। अश्विन ने बताया कि लिटन दास (Litton Das) से उन्हें काफी उम्मीद थी। अश्विन (Ashwin) के ऐसा कहने पर लिटन दास (Litton Das) ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को टॉप टीमों के साथ खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता है।
Ashwin ने कहा कि Litton Das विराट कोहली के लेवल तक पहुंचेंगे
लिटन दास ने बताया कि अश्विन ने उनसे कहा था कि जब 2015 में पहली बार देखा तो सोचा था कि वह विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन के लेवल तक पहुंचेंगे। लिटन दास ने स्पोर्टस्टार से कहा कि मीरपुर टेस्ट के दैरान मैंने स्विमिंग पूल में ऐश भाई से बात की। लिटन दास ने कहा कि उस समय मैं युवा था और जितना आप उंचे लेवल पर खेलते हो आगे बढ़ते हो।
Bangladesh को टॉप टीमों के खिलाफ नहीं मिलते हैं ज्यादा मौके
लिटन दास ने आगे कहा कि बांग्लादेश टॉप टीमों के साथ मैच ज्यादा नहीं मिलता है। विदेश में हमें ज्यादा सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला। हमने ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज नहीं खेली और तो और दक्षिण अफ्रीका, भारत या पाकिस्तान में खिलाफ भी नहीं खेलते हैं। आप अच्छे टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे तो एक क्रिकेटर के रूप में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों को नियमित क्रिकेट खेलने से होता है फायदा
बांग्लादेश के खिलाड़ी ने कहा मैंने अश्विन भाई से यही बात कही थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ नियमित क्रिकेट खेलती है, इसलिए खिलाड़ियों को फायदा होता है। यहां तक कि आईपीएल के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों को इन क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिलता है और जब आप नियमित रूप से शीर्ष स्तर के क्रिकेटरों के साथ खेलते हैं तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है।