पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा हुआ है। टीम की अगली परीक्षा है टीम इंडिया। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिटन दास ने भारत दौरे से पहले ही टीम की बड़ी कमजोरी का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाज नहीं बल्कि भारतीय गेंद से चुनौती मिलने वाली है।

भारत में एसजी गेंद से खेला जाता है टेस्ट मैच

भारत में खेली जानी वाली सीरीज में एसजी बॉल का इस्तेमाल किया जाता है जबकि बांग्लादेश आमतौर पर कूकाबूरा गेंद से खेलता है। बांग्लादेश के घरेलू मैचों में इसी गेंद का इस्तेमाल होता है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इसी गेंद से मैच खेले गए थे।

एसजी गेंद से खेलना है मुश्किल

लिटन दास ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘भारत में जिस गेंद का इस्तेमाल किया जाता है वह अलग है। एसजी गेंद के खिलाफ खेलना मुश्किल है। कूकाबूरा गेंद जैसे-जैस पुरानी होती है उसे खेलना आसान हो जाता है। हालांकि एसजी गेंद के पुराने होने पर उससे खेलना और मुश्किल हो जाता है।’

कूकाबूरा से खेली जाएगी टी20 सीरीज

बांग्लादेश के जो खिलाड़ी टेस्ट सीरीज नहीं खेलने वाले हैं वह कूकाबूरा से अभ्यास कर रहे हैं। दो टेस्ट मैचों के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में एसजी नहीं बल्कि कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल किया जाना है।

वक्त के साथ जिम्मेदार बने लिटन दास

लिटन दास ने टीम में अपने रोल पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह अब जिम्मेदारी लेने लगे हैं। लिटन ने कहा, ‘मैं अब जिम्मेदारी लेने लगा हूं। यह सही समय है। मैं 10 साल से खेल रहा हूं। अब अनुभवी हो गया हूं। मैं कोशिश करता हूं कि जिस गेंद को हिट किया जा सके उसे मैं हिट करूं। आज के समय में रन बनाना जरूरी है। मैं उसी तरह खेलता हूं जैसे कई बल्लेबाज खेलते हैं।’