INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल की। भारत के लिए पहले टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पहले टेस्ट में 8 विकेट और 40 रन बाए थे। इस टेस्ट को भारतीय टीम (Team India) ने 130 रनों से जीता था। दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका नहीं मिला। कुलदीप (Kuldeep) को नहीं खिलाने के कारण बचपन के कोच कपिल पांडे (Kapil Pandey) के आंख से आंसू निकलने लगे। उन्होंने कहा कि मैं कुलदीप (Kuldeep) को कैसे दिलासा दूं यह मुझे ही नहीं समझ में आ रहा था।

Kuldeep Yadav को ड्रॉप होता देख कोच के निकले आंसू

दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया गया। कुलदीप को मौका नहीं मिलने पर बचपन के कोच ने उस टीम से ड्रॉप होता देख उनके आंख में आ गए। लेकिन कुलदीप ने इस मामले को अच्छी तरह से संभाला। कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि वो समय के साथ मैच्यूर हो गया है।

Kuldeep Yadav को कैसे दिलासा दूं मेरे खुद आंसू निकल रहे थे

शुरुआत में मुझे बहुत चिंता होती थी जब उसे मौका नहीं मिलता था तो। कुलदीप ने वनडे में दो हैट्रिक लिए, भारत ए के लिए एक और अंडर-19 विश्व कप में एक हैट्रिक लिए। मैन ऑफ द मैच होने के बावजूद, जब उन्हें दूसरे टेस्ट में ड्रॉप किया गया, तो मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे दिलासा दूं क्योंकि मैं खुद आंसू बहा रहा था। जिस तरह से कुलदीप ने धैर्य और विश्वास बनाया रखा वो काफी अच्छा था।

कपिल पांडे ने आगे कहा कि उसे अब समझ आ गया है कि बस प्रोसेस पर ध्यान देना है और जो उस बारे में ज्यादा सोचना भी नहीं चाहिए जो आपको कंट्रोल में नहीं है। मुझे यकीन है कि वो अच्छा करेगा। उसने धैर्य विकसित किया है और वो मजबूती से वापसी करेगा। कुलदीप यादव को अभी आगे और मौके मिलेंगे।

कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। कुलदीप यादव को 2 साल बाद कोई टेस्ट खेलने का मौका मिला था। इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।