IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज भारत में खेली जाएगी, लेकिन इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को इस टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी इस टेस्ट सीरीज में वापसी मुश्किल है जो अपनी इंजरी से रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। अब अगर बांग्लादेश के खिलाफ ये दोनों स्टार गेंदबाज टीम इंडिया में नहीं होंगे तो भारतीय गेंदबाजी लाइनअप कैसी होगी इसके बारे में बताते हैं।

क्या हार्दिक पांड्या की होगी टेस्ट टीम में वापसी

बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर आएगी और यहां के कंडीशन में स्पिनर को मदद मिलती है ऐसे में टीम इंडिया हेवी स्पिन अटैक के साथ इस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम में सीनियर स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की वापसी की पूरी संभावना है तो वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। शमी और बुमराह के नहीं होने पर टीम इंडिया मो. सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतर सकती है। अगर अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के लिए कंसीडर नहीं किया जाता है तो मुकेश कुमार को आजमाया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के जरिए केएल राहुल और ऋषभ पंत की भी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। हार्दिक पांड्या की भी इस सीरीज के जरिए टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो वो ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए बड़ा एसेट साबित हो सकते हैं। हालांकि उनकी वापसी इस बात पर भी निर्भर करेगी कि वो मैच के दौरान कितने फिट रहते हैं और कितने ओवर गेंदबाजी कर पाते हैं। अगर टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या की एंट्री होती है तो फिर भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिराज या फिर अर्शदीप में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज/अर्शदीप सिंह।