IND vs BAN: भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज के लिए कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों जैसे कि ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं इस टीम में पहली बार राजधानी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मयंक अग्रवाल को पहली बार चुना गया। अब इस सीरीज के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है आइए जानते हैं।
संजू-अभिषेक करें ओपन
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमें साफ तौर पर ओपनर की कमी दिख रही है। इस स्थिति में भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपन कर सकते हैं जिन्हें कुछ टी20आई मैचों में बतौर ओपनर आजमाया जा चुका है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे जबकि रियान पराग को चौथे नंबर पर आजमाया जा सकता है जो स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर नजर आ सकते हैं जबकि रिंकू सिंह छठे क्रम पर खेल सकते हैं। हार्दिक पांड्या की मौजूदगी की वजह से शायद ही शिवम दुबे को मौका प्लेइंग इलेवन में मिल पाए। टीम में वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया जा सकता है जो स्पिन ऑलराउंडर हैं। वहीं अन्य स्पिनर के रूप में टीम में रवि बिश्नोई होंगे जबकि टीम में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है। इनमें अर्शदीप सिंह, हार्षित राणा और मयंक यादव हो सकते हैं। मयंक को मौका देकर उन्हें आगे के लिए आजमाया जा सकता है जो बेहद तेज गति से गेंद फेंकते हैं।
तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।