IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज का पहला मैच रविवार को ग्वालियर में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शाम 7.30 बजे से होगा और इस मैच में टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बार फिर से भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या के पास युजवेंद्र चहल के एक महारिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा।

चहल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हार्दिक पंड्या

भारतीय ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज के दौरान चहल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और इसके लिए उन्हें 4 विकेट की जरूरत है। दरअसल चहल टी20 प्रारूप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने इस टीम के खिलाफ टी20आई में कुल 9 विकेट लिए हैं तो वहीं हार्दिक पंड्या ने कुल 6 विकेट लिए हैं। अब इस सीरीज में पंड्या 4 विकेट लेते ही चहल से आगे निकल जाएंगे और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की तरफ से टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे।

T20I में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर

युजवेंद्र चहल- 9 विकेट
दीपक चाहर- 8 विकेट
वॉशिंगटन सुंदर- 7 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 6 विकेट
हार्दिक पंड्या- 6 विकेट

भुवनेश्वर को पीछे छोड़ने के करीब हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के नाम फिलहाल टी20आई में 86 विकेट हैं। अगर वह सीरीज में 5 और विकेट ले लेते हैं, तो उनके नाम 91 विकेट हो जाएंगे। इसके बाद वह भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएँगे। अगर पंड्या किसी तरह सीरीज में 11 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर टी20आई में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
हार्दिक पंड्या- 86 विकेट
अर्शदीप सिंह- 83 विकेट