Ind vs Ban, Day-Night Test Match: कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम पर खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम की है, जिसे आज तक दुनिया की कोई दूसरी टीम हासिल नहीं कर पाई थी। भारत पारी के अंतर से लगातार 4 टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। टेस्‍ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में आज तक कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है। यही नहीं टीम इंडिया ने और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

भारत की यह लगातार 7वीं टेस्ट जीत है। उसकी यह लगातार चौथी पारी से जीत है। उसने घरेलू मैदान पर लगातार 12वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। वह अगस्त 2019 से अब तक लगातार 7 टेस्ट मैच जीत चुका है। यह उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उसने फरवरी 2013 से नवंबर 2013 के बीच लगातार 6 टेस्ट मैच जीते थे, जो अब से पहले तक टीम इंडिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। टीम इंडिया ने नवंबर 2016 से फरवरी 2017 के दौरान भी लगातार 5 टेस्ट मैच के नतीजे अपने पक्ष में करने में सफलता पाई थी।

पिछले 4 टेस्ट मैचों में भारत का प्रदर्शन

किसके खिलाफनतीजामैदान
दक्षिण अफ्रीकापारी और 137 रन से भारत जीतापुणे
दक्षिण अफ्रीकापारी और 202 रन से भारत जीतारांची
बांग्लादेशपारी और 130 रन से भारत जीताइंदौर
बांग्लादेशपारी और 46 रन से भारत जीताकोलकाता

इस मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए। घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2017/18 में भारत के तेज गेंदबाजों ने कोलकाता के इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 17 विकेट झटके थे। 1933/34 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 16 विकेट चटकाए थे। 1979/80 में दिल्ली के तत्कालीन फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत की पेस बैटरी ने पाकिस्तान के 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

विराट भी बने रिकॉर्डधारी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह टेस्ट काफी खास रहा। वे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले दुनिया के शीर्ष 5 कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक 33 टेस्ट मैच जीते हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48 टेस्ट जीत) और स्टीव वॉ (41 टेस्ट जीत) हैं। चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (36 टेस्ट जीत) हैं।