IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले लीग मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया और सबसे कम गेंदों पर वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए।

शमी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने जैसे ही जाकेर अली को आउट किया ये जबरदस्त कामयाबी अपने नाम कर ली।

वनडे में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

5126 – मोहम्मद शमी<br>5240 – मिचेल स्टार्क
5451 – सकलैन मुश्ताक
5640 – ब्रेट ली
5783 – ट्रेंट बोल्ट
5883 – वकार यूनिस

ट्रेंट बोल्ड से आगे निकले शमी

शमी ने वनडे प्रारूप में 103 पारियों में 200 विकेट लिए और वो वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल वनडे में 106 पारियो में किया था। वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले बॉलर सकलैन मुश्ताक हैं जिन्होंने ऐसा 101 पारियों में किया था।

वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले बॉलर

101 – सकलैन मुश्ताक
102 – मिशेल स्टार्क
103 – मोहम्मद शमी
106 – ट्रेंट बोल्ट
109 – ब्रेट ली

वनडे में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

102 – मिशेल स्टार्क
104 – सकलैन मुश्ताक
104 – मोहम्मद शमी
107 – ट्रेंट बोल्ट
112 – ब्रेट ली
117 – एलन डोनाल्ड