बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। नजमुल शांतो के खिलाड़ी पाकिस्तान के बाद अब भारत में इतिहास रचने उतरेंगे। उनकी नजर बड़े रिकॉर्ड्स पर है।

ताइजुल इस्मलान 200 शिकार पूरा करने के करीब

टीम के गेंदबाज ताइजुल इस्लाम की नजर 200 शिकार पूरा करने पर हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज ताइजुल इस्लाम इस मुकाम से पांच विकेट दूर हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो बांग्लादेश के दूसरे ऐसे गेंदबाज होंगे जिन्होंने टेस्ट में 200 विकेट लिए हैं।

मुश्फिकुर रहीम रच सकते हैं इतिहास

बांग्लादेश के क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम की नजर भी बड़े रिकॉर्ड पर है। रहीम टेस्ट में अपने 6000 रन के मुकाम के करीब हैं। भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में अगर वह 108 रन बना लेते हैं तो उनके 6000 रन पूरे हो जाएंगे। वह बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज होंगे।

भारत से टेस्ट मैच नहीं जीता बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब तक भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। उन्होंने अब 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से वह एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टीम 11 मैच हारी है वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

बांग्लादेशी कप्तान को टीम पर यकीन

सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम भारत पहुंच चुकी है। ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले बांग्लादेश के कप्तान ने मीडिया से बात की और उम्मीद जताई कि उनकी टीम जीत हासिल करेगी। उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी। एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। हर सीरीज एक मौका है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे।’