बांग्लादेश ने मंगलवार को पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मात देकर सीरीज अपने नाम की। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान में पहली टेस्ट जीत थी। बांग्लादेश को अब भारत का सामना करना है। पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने भारतीय टीम को भी चेता दिया था।

भारत के खिलाफ जीत की तैयारी

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज बहुत अहम है। उन्हें मेहदी हसन मिराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘अगली सीरीज बहुत अहम है। हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मुशी और शाकिब के तौर पर हमारे पास काफी अनुभव है। वह इस सीरीज में काफी अहम होंगे। मिराज ने जिस तरह इन कंडीशंस में 5 विकेट लिए हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा ही करें।’

जीत बहुत अहम है

उन्होंने आगे कहा, ‘इस जीत के मायने बहुत ज्यादा है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इस जीत के मायने क्या हैं। और इस बात से बहुत खुश हूं कि हमने अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया। हमारे तेज गेंदबाजो का वर्क एथिक्स शानदार था, और यही वजह है कि हमें ऐसा परिणाम मिला।’

खुद से इमानदार थे खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ‘हर कोई खुद से ईमानदार था और सबको जीत चाहिए थी। चोट के कारण जॉय नहीं खेल पाए। यहां तक कि इस टेस्ट मैच में जाकिर भी बढ़िया बल्लेबाजी करता दिखा। उसने पॉजिटिव अप्रोच दिखाया और हमें इसका फायदा मिला। सभी ने बढ़िया प्रदर्शन किया, खासकर उन लोगों ने जिनको मौका नहीं मिल पा रहा था। चार खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जिस तरह से फील्ड पर टीम का साथ दे रहे थे, वह काफी ज्यादा इम्प्रेसिव था। ‘