IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी और इसका पहला मुकाबला ग्वालियर में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए शुक्रवार को शहर की मोती मस्जिद नहीं गई। इसके बजाए पूरी टीम ने होटल में ही नमाज अदा की। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं आई बांग्लादेश की टीम
ग्वालियर जोन के महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने फोन पर पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा कि हमने मोती मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन बांग्लादेश की टीम नमाज पढ़ने नहीं आई। हालांकि किसी भी संगठन ने उनके दौरे को बाधित करने की बात नहीं कही थी। ग्वालियर के फूलबाग इलाके में मौजूद मस्जिद उस होटल से करीब 3 किलोमीटर दूर है जहां बांग्लादेश की टीम को ठहराया गया है। अगस्त में शेख हसीन सरकार की पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में रविवार को दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मैच के दिन ‘ग्वालियर बंद’ का आह्वान किया गया है। इसको देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है क्योंकि मैच भी रविवार को ही होना है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बांग्लादेश की टीम के मस्जिद में नहीं जाने का फैसला शायद टीम के प्रबंधन स्तर पर लिया गया होगा। अधिकारी के मुताबिक शहर काजी ने बांग्लादेश की टीम से मुलाकात की थी और उन्हें दोपहर एक बसे जे 2.30 बजे तक मस्जिद में शुक्रवार की नमामज अदा करने के लिए प्रेरित किया था। इसे देखते हुए ही मस्जिद के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, लेकिन वो नहीं आए। वहीं भारत-बांग्लादेश मैच को देखते हुए पहले से ही 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। रविवार को दोपहर दो बजे से पुलिस सड़कों पर सुरक्षा प्रबंधों के लिए तैनात रहेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते, तब तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।