बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 राउंड के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 5 बदलावों के साथ उतरी है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और ऑलराउंडर डिपार्टमेंट तक में बदलाव किए गए हैं। टॉप ऑर्डर में विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप और सिराज को भी आराम दिया है।
कोहली का फनी वीडियो वायरल
विराट कोहली भले ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह टीम के साथ जुड़े हुए हैं और साथी खिलाड़ियों का मनोरंजन कर रहे हैं। कोहली बाहर बैठकर काफी कूल नजर आए। कोहली को मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्राउंड पर ड्रिंक्स लेकर दौड़ रहे हैं। कोहली का यह फनी अंदाज हर किसी को लोटपोट कर रहा है। विराट के साथ इस वीडियो में मोहम्मद सिराज भी पानी लेकर आते दिख रहे हैं।
फैंस कर रहे कोहली की तारीफ
कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई कोहली की तारीफ कर रहा है। विराट का पानी लेकर मैदान पर आना सभी के लिए स्पेशल इसलिए है क्योंकि विराट इस दशक के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। इस वक्त वह टीम के सबसे सीनियर प्लेयर भी हैं, लेकिन इसके बाद भी छोटे-बड़े की खाई को पाटते हुए उन्होंने मैदान पर जाकर साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाया।
एमएस धोनी भी पहुंचे थे रैना के लिए पानी लेकर
आपको बता दें कि विराट से पहले इस तरह का सीन पहले भी ग्राउंड पर देखा जा चुका है। जुलाई 2018 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में जब सुरेश रैना और मनीष पांडे क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो एमएस धोनी ड्रिंक लेकर ग्राउंड पर पहुंचे थे। धोनी की वह फोटोज भी बहुत वायरल हुई थीं। धोनी उस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। धोनी ने इस वाकये पर बात करते हुए कहा था कि वह ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे इसलिए ड्रिंक्स के साथ मैदान पर गए थे।