IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर कानपुर में बांग्लादेश से मिलने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने शतक लगाया था, लेकिन गेंदबाजी में वो सफल नहीं हो पाए थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने सारी कसर पूरी करते हुए 6 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। चेन्नई में कई सारे रिकॉर्ड करने वाले अश्विन अब कानपुर में इतिहास रचने के करीब हैं और इसके लिए उन्हें 10 विकेट की जरूरत है।
इतिहास रचने के करीब अश्विन
भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने कानपुर में अब तक टेस्ट प्रारूप में कुल 16 विकेट हासिल किए हैं। अश्विन ने ये 16 विकेट 21.4 की औसत से लिए हैं। कानपुर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में वो अभी 5वें नंबर पर हैं और इतिहास रचने के लिए उन्हें 10 विकेट की जरूरत है।
कानपुर में सबसे ज्यादा विकेट भारत की तरफ से टेस्ट में कपिल देव ने लिए थे जिसकी संख्या 25 है। अगर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट ले लेते हैं तो वो इतिहास रच देंगे और इस मैदान पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। कानपुर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कुंबले दूसरे नंबर पर हैं। अगर अश्विन 6 विकेट ले लेते हैं तो वो उनसे आगे निकल जाएंगे। वहीं 5 विकेट लेते ही वो हरभजन सिंह जबकि 4 विकेट लेते ही वो सुभाष गुप्ते से आगे निकल जाएंगे।
कानपुर में सर्वाधिक टेस्ट विकेट (औसत)
25 – कपिल देव (27.8)
21 – अनिल कुंबले (19.8)
20 – हरभजन सिंह (23.9)
19 – सुभाष गुप्ते (27.1)
16 – रवि अश्विन (21.4)