Aakash Chopra on Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) में खराब प्रदर्शन करने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए मुश्किल समय आ सकता है। वह टीम से भी बाहर हो सकते हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल 25 रन ही बना सके। क्राइस्टचर्च (IND vs NZ Chrischurch ODI) में बुधवार को हुए आखिरी मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिर्फ 10 रन बनाए।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम मैनेजमेंट से बैकिंग मिल रही है। आलोचना के बाद भी उन्हें लगातार मौका मिल रहा है। संजू सैमसन (Sanju Samson) और इशान किशन (Ishan Kisan) जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे रह जा रहे हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की समीक्षा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर यह बात कही है।
ऋषभ पंत ने मौके का फायदा नहीं उठाया (Rishabh Pant missed the opportunity)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, ” यह एक बड़ी बात है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मौके का फायदा नहीं उठाया। उन्होंने इस सीरीज में उतना अच्छा नहीं किया जितना उन्हें करना चाहिए था और उन्हें कुछ मुश्किलें हो सकती हैं। बात हो रही है, ऋषभ पंत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की स्थिति जस की तस बनी हुई है। वह इस दौरे के लिए उप-कप्तान थे। वह अगले दौरे के लिए भी जा रहा है, लेकिन वह वहां का उप-कप्तान नहीं है। हालांकि हमारे पास इशान किशन (Ishan Kisan) के रूप में केवल एक अन्य कीपर है।”
केएल राहुल भी विकेटकीपिंग के विकल्प (KL Rahul is Wicketkeeping Option)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केएल राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपिंग करने को लेकर कहा, “मुझे नहीं लगता कि टीम केएल राहुल को एक कीपर के रूप में देख रही होगी। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दोनों हैं। इसलिए राहुल को मध्यक्रम के बल्लेबाज और कीपर के रूप में देखा जा सकते हैं, लेकिन राहुल (KL Rahul) उपकप्तान है। वह कहसते हैं कि वह ओपनिंग करना चाहते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम से कट सकता है ऋषभ पंत का पत्ता (Rishabh Pant can be axed in t20 series against Sri Lanka)
आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को लेकर यह भी कहा, ” इंडियन क्रिकेट में माहौल चलता है। एक बार अगर माहौल बन जाए कि यार यह बंद बहुत अच्छा है तो वह इंडिया खेल जाता है। अगर एक बार यह माहौल बन जाए कि यह बंदा कुछ नहीं कर रहा तो वह ड्रॉप भी हो जाता है। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत पर एक बार फिर तलवार लटक रही है। वनडे क्रिकेट में भले ही 2022 को भी देखें तो उनके नंबर खराब नहीं हैं, लेकिन अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है या बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में खेलने को नहीं मिलता है, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा जब श्रीलंका आए और वह पहले तीन टी20 में टीम का हिस्सा न हों। पिछली सीरीज का उपकप्तान इस टीम का हिस्सा न हो ऐसा भी हो सकता है। “