भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के चौथे दिन अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। बांग्लादेश के क्रिकेटर मेहदी हसन मिराज को बल्लेबाजी के दौरान ततैया ने हमला कर दिया। मामला चौथे दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले का है। लंच ब्रेक से 15 मिनट पहले थोड़ी देर के लिए मैच रुका तो पता चला कि मिराज को पैड पहने को होने के बावजूद घुटने पर ततैया ने काट लिया। कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने इसकी जानकारी दी।

IND vs BAN 2nd Test Day 4 LIVE Score: Watch Here

बांग्लादेश के फिजियो ने मैदान पर ही मेहदी हसन मिराज का उपचार किया। ठंडे पानी से उनके घुटने को धोया गया। मिराज ज्यादा तकलीफ में नहीं दिखे और बल्लेबाजी करना जारी रखा। बांग्लादेश ने चौथे दिन लंच ब्रेक तक 6 विकेट पर 205 रन बना लिए थे। मोमिनुल हक ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 176 गेंद पर 102 और मेहदी हसन मिराज 6 रन बनाकर क्रीज पर।

मोमिनुल ने मोमिनुल के साथ 54 रन की साझेदारी की

शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने मोमिनुल के साथ 54 रन की साझेदारी की। लंच के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए। मिराज ने 42 गेंद पर 20 रन बनाए। जब वह आउट हुए तब बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 224 रन था। कानपुर में 2 दिन बाद मैच हो रहा है।

भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा

भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा है। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ। दूसरे और तीसरे दिन गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। 235 ओवर का खेल नहीं हो सका है। टेस्ट मैच में 6 सेशन बाकी हैं। चौथे दिन तय समय पर मैच शुरू हुआ और 98 ओवर का खेल होगा।