India vs Bangladesh 2nd Test Day 1: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में 22 दिसंबर को पहले दिन केएल राहुल (KL Rahul) की टीम मजबूत स्थिति में है। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम पहले दिन 227 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट झटके।
इसके जवाब में स्टंप होने तक टीम इंडिया ने बगैर विकेट के 19 रन बना लिए। वह बांग्लादेश से पहली पारी में 208 रन पीछे है। शुभमन गिल 14 और केएल राहुल 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया (Team India) में एक बदलाव हुआ। पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका मिला। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 1-0 से आगे है।
India in Bangladesh, 2 Test Series, 2022
Bangladesh
227(73.5)& 231(70.2)
India
314(86.3)& 145/7(47.0)
Match Ended ( Day 4 – 2nd Test )
India beat Bangladesh by 3 wickets
India vs Bangladesh 2nd Test Day 1: उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट झटके
ढाका टेस्ट के पहले दिन स्टंप होने तक टीम इंडिया ने बगैर विकेट के 19 रन बना लिए। वह बांग्लादेश से पहली पारी में 208 रन पीछे है। शुभमन गिल 14 और केएल राहुल 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ढाका टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने पहली बगैर विकेट के 19 रन बना लिए हैं। 208 रन से पीछे चल रही है। केएल राहुल 3 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल 1 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर बगैर विकेट के 8 रन है। तास्किन अहमद और शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे हैं।
ढाका टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 73.5 ओवर में 227 रन सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने खालिद अहमद को आउट करके चौथा विकेट झटका। पहले दिन अभी 14 ओवर का खेल बाकी है।
उमेश यादव ने 4 विकेट झटक लिया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट ले लिए हैं। तास्किन अहमद को 1 रन पर आउट करके बांग्लादेश को आठवां झटका दिया। वहीं अश्विन मोमिनुल हक को 84 रन पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 227 रन। खालिद अहमद और ताइजुल इस्लाम क्रीज पर।
उमेश यादव ने 7 गेंद के भीतर 2 विकेट झटके। उमेश ने 69वें ओवर की चौथी गेंद पर नूरुल हनस को एलबीडब्ल्यू कर दिया। नूरुल 13 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोमिनुल हक के 146 गेंद में 81 रन हैं। बांग्लादेश का स्कोर 69 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन है।
उमेश यादव ने 67वें ओवर में भारत को छठी सफलता दिलाई। उमेश ने मेहदी हसन मिराज को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मेहदी 51 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहदी की जगह नूरुल हसन क्रीज पर आए हैं। मोमिनुल हक के 81 रन हैं।
रविचंद्रन अश्विन 66वां ओवर लेकर आए। अश्विन के ओवर की आखिरी गेंद पर मोमिनुल हक ने छक्का जड़ दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 213 रन पहुंच गया। मोमिनुल हक के 146 गेंद में 81 रन हो गए हैं। मेहदी हसन मिराज के 48 गेंद में 15 रन हैं। दोनों के बीच 103 गेंद में 41 रन की साझेदारी हो चुकी है।
चायकाल के बाद का खेल शुरू हो चुका है। बांग्लादेश ने 63 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक के 135 गेंद में 68 रन हैं। मेहदी हसन मिराज के 41 गेंद में 11 रन हैं। दोनों के बीच 85 गेंद में 23 रन की साझेदारी हो चुकी है।
ढाका टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 184 रन बना लिए। मोमिनुल हक 65 और मेहदी हसन मिराज 4 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 12 रन की साझेदारी हुई। इस सत्र में 29 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन बने।
ढाका टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र में बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 65 और मेहदी हसन मिराज 4 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 12 रन की साझेदारी हुई।
रविचंद्रन अश्विन ने लिटन दास को पवेलियन की राह दिखाई। वह 25 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 172 रन। मोमिनुल हक 58 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 42 रन की साझेदारी टूटी। नए बल्लेबाज के तौर पर मेहदी हसन क्रीज पर।
बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। लिटन दास द और मोमिनुल हक 56 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं।
जयदेव उनादकट को दूसरा विकेट मिला। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को 26 रन पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 130 रन। मोमिनुल हक 41 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर लिटन दास क्रीज पर।
बांग्लादेश की टीम ने ढाका टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र में 3 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 30 और मुश्फिकुर रहीम 22 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 37 की साझेदारी हुई।
ढाका टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल जारी है। बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 27 और मुश्फिकुर रहीम 7 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 15 रन की साझेदारी हुई।
लंच के बाद पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को विकेट मिला। उमेश यादव ने शाकिब अल हसन को 16 रन पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 83 रन। मोमिनुल हक 23 और मुश्फिकुर रहीम 1 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक 2 विकेट पर 82 रन बना लिए। शाकिब अल हसन 16 और मोमिनुल हक 23 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हुई। जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 15 और मोमिनुल हक 19 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 26 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन। दोनों के बीच 64 गेंद पर 35 रन की साझेदारी हुई।
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। नजुमल हसन शंटो 24 रन बनाकर आउट शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे। बांग्लादेश 16 में 39 रन पर 2 विकेट गंवा चुका है।
जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने जाकिर हसन को 15 रन पर पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर में 1 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शंटो 24 बनाकर क्रीज पर। मोमिनुल हक नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
भारत - बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले घंटे का खेल हो चुका है। बांग्लादेश की टीम ने बगैर विकेट के 37 रन बना लिए हैं। नजमुस हसन शंटो 22 और जाकिर हसन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट की पहली पारी में बगैर विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। जाकिर हसन 11 और नजमुस हसन शंटो 10 रन बनाकर क्रीज पर। जयदेव उनादकट को मोहम्मद सिराज की जगह गेंदबाजी पर लगाया गया।
टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि मोहम्मद सिराज गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुए हैं। वह गेंदबाजी कर रहे हैं। उमेश यादव की गेंद पर कैच लेने के प्रयास में उन्होंने अपना कंधा चोटिल कर लिया था।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। नजमुल हुसैन शंटो और जाकिर हसन क्रीज पर। शंटो ने चौके से खाता खोला। उमेश यादव के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच छोड़ा। इस दौरान वह चोटिल हो गए।
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
नजमुल हुसैन शंटो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।
भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हो गया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला।
India vs Bangladesh 2nd Test Day 1 :पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अपनी स्थिति सुधारने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा। इस मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। डब्ल्यूटीसी तालिका में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए होड़ बढ़ गई है। भारत 55.77 के प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के कारण भारत को फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी 54.55 है जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 पीसीटी के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू श्रृंखला भारत के लिए डब्ल्यूटीसी तालिका में चोटी के दो स्थानों पर बने रहने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत सकता जिसने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सस्ते पर आउट होने के बाद जुझारूपन दिखाया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और ऐसे में भारतीय एकादश में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया। यदि रोहित मैच के लिए फिट भी हो जाते तब भी गिल को बाहर करना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने चटगांव में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। लेकिन रोहित फिट नहीं है और ऐसे में गिल एक और मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। राहुल भी पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफल रहने के बाद आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे। चटगांव की तरह ही यहां भी पिच के धीमी रहने की संभावना है जो कि बल्लेबाजों के लिए आदर्श स्थिति होगी। ऐसे में राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पूर्व फॉर्म में लौटने का यह शानदार मंच होगा।