अगर सब कुछ बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association of Bengal यानी CAB) की योजना के मुताबिक हुआ तो भारत में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में तिल रखने की जगह नहीं होगी। जी हां, CAB ने इस मैच के लिए तैयारी ही कुछ ऐसी की है। उसने इस मैच के लिए टिकट का न्यूनतम मूल्य 50 रुपए कर दिया है। उसकी योजना है मैच के दौरान पांचों दिन स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरे रहे। ईडन गार्डंस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 68 हजार है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के सचिव अविशेक डालमिया ने कोलकाता में बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट अपने तय समय दोपहर 2:30 बजे से एक घंटा पहले शुरू होने की उम्मीद है। कैब की कोशिश है कि सभी दिन स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहे। इसके लिए हमने टिकटों की कीमतें घटा दी हैं। टिकट का न्यूनतम मूल्य 50 रुपए रखा गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के एख सप्ताह के भीतर ही सौरव गांगुली की अगुआई में बोर्ड ने मंगलवार को ऐलान किया था कि टीम इंडिया और बांग्लादेश दोनों ही ईडन गार्डंस में डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए राजी हैं। ईडन गार्डंस में 22 से 26 नवंबर तक दूसरा टेस्ट मैच प्रस्तावित है। मैच की आयोजक कैब ने बताया, ‘हमें एक या डेढ़ बजे से मैच शुरू करने के लिए BCCI से मंजूरी लेनी होगी। हम यह सब दर्शकों की सुविधा और ओस के फैक्टर को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं।’
कैब सचिव डालमिया ने बताया,’यह 2:30 बजे नहीं शुरू होगा। 1:30 बजे शुरू होने का मतलब है कि मैच रात 8.30 बजे खत्म हो जाएगा और दर्शक जल्दी घर लौट आएंगे। हालांकि, इसके लिए प्रसारणकर्ताओं के परामर्श के बाद BCCI की ओर से अभी अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है। हमें टिकट प्रिंटिंग के लिए भेजने हैं, इसलिए हम BCCI और प्रसारणकर्ताओं (ब्रॉडकॉस्टर्स) से समय को लेकर पुष्टि लेनी है। हम जिलों और स्थानीय स्कूलों से विद्यार्थियों को मैच दिखाने के लिए स्टेडियम लाने की योजना बना रहे हैं। हमें इसमें कोई परेशानी नहीं है।’ पारंपरिक दिन के टेस्ट के विपरीत, डे-नाइट में पहला ब्रेक 20 मिनट (चायकाल के लिए) का होगा। इसके बाद 40 मिनट का एक ब्रेक होगा। इसका मतलब है कि डेढ़ सत्र का मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।