India vs Australia 4th Test Day 5 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बारिश ने अपना कहर दिखाया जिसके चलते यह मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन टीम इंडिया ने 2-1 से ये सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रच दिया गया। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहली भारतीय टीम है जिसने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीता है। वहीं इस पूरी सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है।
सिडनी टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के 193 और पंत के नाबाद 159 रनों की बदौलत 622 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम को कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाकर 300 पर समेट दिया जिसके चलते भारत के पास 322 रनों की बढ़त थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन दिया लेकिन बारिश के कहर ने मैच को आगे चलने ही नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 6 रन ही बनाई थी कि आगे का मैच नहीं हो सका।
Highlights
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन दिया था लेकिन बारिश के कारण 5वें दिन का खेल शुरू नहीं हो सका और इस कारण यह मैच रद्द हो गया है। भारत ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जब भी टीम इंडिया आई है उसे निराशा का ही सामना करना पड़ा है लेकिन इस बार टीम इंडिया विराट की कप्तानी में बदले कलेवर में नजर आई और हर मुकाबले में मेजबान पर हावी दिखी है।
बारिश लंच के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब ऐसा लग रहा है कि ये टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। भारत को इस सीरीज में 2-1 से ही संतोष करना पड़ सकता है।
उम्मीद थी कि लंच ब्रेक तक बारिश थम जाएगी लेकिन अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। अब देखना होगा कि आखिर मैच का क्या परिणाम होता है।
चौथे दिन की तरह 5वें दिन का खेल भी बारिश के चलते धुल गया है। अब लंच का समय भी हो गया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज का मैच शुरू हो पाता है या नहीं। भारत की 3-1 की उम्मीदों पर कहीं ये बारिश पानी न फेर दे।
अगर यह मैच शुरू हो जाए तो इस मैच का परिणाम क्या होगा इस बात का पता सभी को है। हालांकि बारिश के चलते टीम इंडिया सिडनी के मैदान पर इतिहास रचने में नाकाम रह जाएगी, ऐसा लगता है।
सि़डनी के मैदान पर 5वें दिन भी बारिश अपना कहर बनाकर रख रही है, ऐसे में टीम इंडिया अनी ऐतिहासिक जीत से सिडनी के मैदान पर अब महरूम हो सकती है, लेकिन दूसरी तरफ मेजबान टीम के लिए ये किसी खुशी के संकेत से कम नहीं हैं।