भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट हार गई हो लेकिन इस मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं थी। मैच के दौरान दोनों ओर से स्लेजिंग देखने को मिली। मैच में डेब्यू करने वाले युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने भारतीय खिलाड़ियों को जमकर स्लेज किया और फिर उन्हें यशस्वी जायसवाल से माकूल जवाब मिला।

सैम कोनस्टास लगातार कर रहे थे स्लेज

जायसवाल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब कोनस्टास फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े थे। वह लगातार कुछ न कुछ कह रहे थे। जायसवाल इससे काफी परेशान हो गए। उन्होंने दो टूक अंदाज में कोनस्टास से कहा, ‘यहां खड़े रहो और अपना काम करो।’ तभी पीछे से किसी ने जायसवाल से कुछ कहा जिसके बाद युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘यह इतना बात क्यों कर रहा है।’

जींस पर बवाल: मैग्नस कार्लसन ने आनंद को बताया अयोग्य; FIDE ने पहले किया डिस्क्वालिफाई फिर क्यों बदला नियम

यशस्वी जायसवाल ने लिया बदला

इसकी अगली ही गेंद पर जायसवाल ने कोनस्टास से बल्ले से बदला भी ले लिया। नेथन लियोन की गेंद पर उन्होंने पूरा जोर लगाकर कोनस्टास की ओर ही शॉट खेला। गेंद सीधे उनकी कमर पर लगी। कोनस्टास ने कुछ कहा तो नहीं लेकिन शॉट की पावर देखकर यह साफ था कि उन्हें गेंद बहुत जोर से लगी। वह बाद में ताली बजाते नजर आए।

इरफान पठान नहीं रोक पाए हंसी

कमेंट्री कर रहे इरफान पठान और जतिन सपरू ने भी यही कहा। शॉट के बाद जतिन ने कहा, ‘शायद दिखाए न लेकिन लगी तो होगी। बहुत तेज खेला था।’ वह यह कहकर हंसने लगे। इरफान भी उनसे सहमत थे। उन्होंने कहा, ‘बल्ले का जो जवाब रहता है उसमें दर्द बहुत रहता है। पिछले शॉट में यही देखने को मिला।’