IND vs AUS, Day 5 London Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आखिरी दिन तक पहुंच चुका है लेकिन अब तक यह तय नहीं है कि ट्रॉफी किसके नाम रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों पर टीम इंडिया की उम्मीदें टिकी हैं। हालांकि इस मुकाबले पर काले बादल मंडरा रहे हैं।
चार दिन से साफ था मौसम
लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में शुरुआत ही बारिश के आसार नजर आ रहे थे। मैच के पहले चार दिन तो पानी नहीं बरसा लेकिन आखिरी दिन ऐसा होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो दोनों ही टीमों की परेशानी बढ़ सकती है।
आखिरी दिन हो सकती है बारिश
भारतीय समय के अनुसार टेस्ट मुकाबला दोपहर तीन बजे शुरू होता है, जब लंदन में सुबह के साढ़े 10 बज रहे होते हैं। अगर मौसम विभाग की मानें तो रविवार को लंदन में वहीं के समय अनुसार सुबह नौ बजे बारिश की संभावना 61 प्रतिशत है। यह धीरे-धीरे कम होगी लेकिन फिर शाम में तीन बजे यानी भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आंधी भी चलने की आशंका जताई गई है।
बारिश दोनों टीमों पर डालेगी असर
भारतीय टीम चाहेगी बारिश के खलल से पहले टीम ज्यादा से ज्यादा रन बना ले ताकी बाद में लक्ष्य ज्यादा बड़ा न हो। अगर मैच के ओवर्स में कटौती होती है तो यह मुकाबला ड्रॉ नहीं होगा बल्कि रिजर्व डे पर जाएगा। आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है। यानी बारिश का खलल होता है तो मैच छठे दिन भी जारी रहेगा।