डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के सामने भारत के गेंदबाज तथा मिशेल जॉनसन एंड कंपनी के सामने बल्लेबाज फिर से निरीह नजर आये जिसके कारण भारतीय टीम को विश्व कप अभ्यास मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों 106 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वॉर्नर ने 83 गेंदों पर 104 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी जबकि बाद में मैक्सवेल ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 57 गेंदों पर 122 रन की तूफानी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हालांकि 48.2 ओवरों में सभी दस विकेट गंवा दिये लेकिन दो शतकीय पारियों की मदद से उसने 371 रन का विशाल स्कोर भी खड़ा किया।
भारतीय बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाये। शिखर धवन (59) ने फॉर्म में लौटने की झलक दिखायी जबकि अंजिक्य रहाणे (66) ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। अंबाती रायुडु (53) ने आखिर में कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम 45.1 ओवर में 265 रन पर ढेर हो गयी। इस मैच में दोनों टीमें सभी 15 खिलाड़ी उतार सकती थी लेकिन बल्लेबाजी या गेंदबाजी 11 खिलाड़ी ही कर पाये।
भारत के लिये 14 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले गेंदबाजी बड़ी चिंता बनी हुई है लेकिन शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाजों का नहीं चल पाने से उसकी स्थिति और नाजुक हो गयी है।
रोहित शर्मा (आठ) ने फिटनेस परीक्षण पास करने के बाद पहला मैच खेला लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर कट करने के प्रयास में आउट हो गये। धवन ने क्रीज पर कदम जमाने में पर्याप्त समय लगाया, लेकिन उनका साथ देने के लिये क्रीज पर उतरे विराट कोहली (18) एक दो अच्छे शॉट खेलने के बाद मिशेल स्टार्क की गेंद विकेटों पर खेल गये।
धवन और रहाणे ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 15.3 ओवर में 104 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद भारत ने 27 रन के अंदर इन दोनों के अलावा सुरेश रैना (नौ) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (शून्य) और स्टुअर्ट बिन्नी (पांच) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर सात विकेट पर 185 रन हो गया।
रहाणे ने पैट कमिन्स की ऑफ साइड की गेंद लेग स्टंप पर खेलने के प्रयास में मिड ऑन पर कैच दिया जबकि लंबे शॉट खेलने से परहेज करने वाले धवन ने जॉनसन की शॉर्ट पिच गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल करके पवेलियन की राह पकड़ी। धवन ने अपनी 71 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये जबकि रहाणे ने 52 गेंद खेली तथा आठ चौके लगाये।
वॉर्नर ने रैना को सीधी हिट पर रन आउट किया। धोनी ने कमिन्स की पहली गेंद को ही पुल किया लेकिन सीमा रेखा पर खड़े स्टार्क ने उसे एक हाथ से कैच में बदल दिया। जॉनसन ने पहले बिन्नी को शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान किया और बाद में फुललेंथ गेंद पर उनका विकेट उखाड़ा।
रायुडु ने अपनी 42 गेंद की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। रविंद्र जडेजा ने 20 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिन्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। स्टार्क, हेजलवुड और जानसन को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले वॉर्नर ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 84 गेंद खेली तथा 14 चौके और दो छक्के लगाये।
गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए मध्यम गति के गेंदबाज बिन्नी (41 रन देकर एक विकेट) ने आरोन फिंच (20) को आउट करके भारत को शुरुआती सफलता दिलायी लेकिन वॉर्नर को रोकना मुश्किल था।
चोटिल इशांत शर्मा की जगह विश्व कप की टीम में चुने गये मोहित शर्मा (62 रन देकर दो विकेट) ने शेन वॉटसन (22) को पवेलियन भेजा जबकि उमेश यादव ने स्टीवन स्मिथ (1) को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई प्रवाह पर लगाम लगायी।
वॉर्नर ने रन बनाना जारी रखा। उन्हें पारी के 27वें ओवर में अक्षर पटेल (47 रन देकर एक विकेट) ने आउट किया। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 185 रन हो गया। मैक्सवेल ने इसके बाद मिशेल मार्श (21) के साथ छठे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी की।
इस बीच कप्तान जॉर्ज बेली ने भी मोहम्मद शमी (83 रन देकर तीन विकेट) का शिकार बनने से पहले 44 रन की उपयोगी पारी खेली। शमी ने फिर से गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाये और काफी महंगे साबित हुए।
भारत ने आठ गेंदबाजों का उपयोग किया और मैक्सवेल ने उन पर आसानी से रन बटोरे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के जड़े और 214.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। उमेश यादव ने कुछ हद तक किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने नौ ओवरों में 52 रन देकर दो विकेट लिये।
भारत विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने से पहले अब दस फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर आखिरी अभ्यास मैच खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया इसके एक दिन बाद मेलबर्न में यूएई से भिड़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी:
डेविड वॉर्नर बो पटेल 104
आरोन फिंच का कोहली बो बिन्नी 20
शेन वॉटसन का पटेल बो मोहित 22
स्टीवन स्मिथ बो यादव 01
जॉर्ज बेली का जडेजा बो शमी 44
ग्लेन मैक्सवेल रिटायर्ड आउट 122
मिशेल मार्श का रहाणे बो यादव 21
मिशेल जॉनसन का मोहित बो शमी 19
मिशेल स्टार्क का धोनी बो मोहित 00
पैट कमिन्स बो शमी 05
जेवियर डोहर्टी नाबाद 00
अतिरिक्त : बाई 02, लेगबाई 05, वाइड 03, नोबॉल 03 : 13
कुल : 48.2 ओवर में, सभी आउट : 371
विकेट पतन : 1-62, 2-115, 3-120, 4-185, 5-227, 6-318, 7-345, 8-346, 9-371
गेंदबाजी
बिन्नी 6-0-41-1
भुवनेश्वर 5-0-31-0
शमी 9.2-0-83-3
यादव 9-1-52-2
मोहित 6-0-62-2
अश्विन 6-1-29-0
पटेल 5-0-47-1
जडेजा 2-0-19-0
भारत बल्लेबाज़ी:
रोहित शर्मा का फिंच बो हेजलवुड 08
शिखर धवन का स्टार्क बो जॉनसन 59
विराट कोहली बो स्टार्क 18
अजिंक्य रहाणे का मार्श बो कमिन्स 66
सुरेश रैना रन आउट 09
अंबाती रायुडु का हैडिन बो हेजलवुड 53
महेंद्र सिंह धोनी का स्टार्क बो कमिन्स 00
स्टुअर्ट बिन्नी बो जॉनसन 05
रविंद्र जडेजा का वॉर्नर बो कमिन्स 20
अक्षर पटेल नाबाद 05
आर अश्विन का कमिन्स बो स्टार्क 01
अतिरिक्त : लेग बाई 03, वाइड 17, नोबाल 01 : 21
कुल : 45.1 ओवर में, सभी आउट : 265
विकेट पतन : 1-20, 2-53, 3-157, 4-172, 5-173, 6-173, 7-185, 8-254, 9-258
गेंदबाज़ी
स्टार्क 4.1-0-16-2
जॉनसन 6-0-26-2
हेजलवुड 6-1-25-2
मार्श 6-0-38-0
डोहर्टी 7-0-51-0
मैक्सवेल 4-0-29-0
वॉटसन 3-0-21-0
कमिन्स 6-1-30-3
स्मिथ 3-0-26-0