भारतीय बल्लेबाज यस्तिका भाटिया का चोटों से पीछा नहीं छूट रहा है। जैसे ही वह टीम इंडिया वापसी करने वाली थी एक बार फिर से चोटिल हो गई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई। बिग बैश लीग में यस्तिका भाटिया की रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उमा ने भारत के लिए चार टी20 मैच खेले हैं जबकि यास्तिका ज्यादा अनुभवी हैं जिन्होंने तीन टेस्ट, 28 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। भारत ब्रिस्बेन में पांच और आठ दिसंबर को पहले दो वनडे खेलेगा। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।

उमा छेत्री को मिलेगा मौका

बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में कलाई चोटिल करा बैठी थीं। उमा छेत्री को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं की तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शीर्ष क्रम बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की जगह लेंगी।

IND vs AUS: रोहित-गिल की वापसी से दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI से 2 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, बदल जाएगा राहुल का बैटिंग ऑर्डर!

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम में चोटिल भाटिया की जगह उमा छेत्री को शामिल किया है। ’’ उमा ने भारत के लिए चार टी20 मैच खेले हैं जबकि यास्तिका ज्यादा अनुभवी हैं जिन्होंने तीन टेस्ट, 28 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। भारत ब्रिस्बेन में पांच और आठ दिसंबर को पहले दो वनडे खेलेगा। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन
दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन
तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।