वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तब उसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम मौजूद नहीं था। भारत के लिए टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल का नाम टीम में नहीं होना थोड़ा चौंकाने वाला जरूर था और इसके बाद चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक रोते हुए इमोजी की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी निराशा भी प्रकट की थी। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया।
युजवेंद्र चहल ने लिए 6 विकेट
कंगारू टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद युजवेंद्र चहल अभी अपनी टीम हरियाणा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में खेल रहे हैं। चहल ने ग्रुप सी के राउंड 1 मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और इस टीम को 207 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करने में अहम भूमिका निभाई।
हरियाणा की तरफ से युजवेंद्र चहल ने बेहद घातक गेंदबाजी की और उत्तराखंड के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पैल में 2 ओवर मेडन फेंके और 26 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए साथ ही उनका उनका इकानॉमी रेट इस मैच में 2.60 का रहा। चहल को सुमित कुमार और राहुल तेवतिया से काफी अच्छा साथ मिला और इन दोनों को दो-दो सफलता मिली। चहल ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय चयनकर्ताओं को अच्छा जवाब दिया। वह टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने 80 मैचों में अब तक 96 विकेट लिए हैं और बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा है।