वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए हैं। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। हेड ने इस दौरान 163 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टेस्ट मैच में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी की।

हेडन को गिलक्रिस्ट की तरह लगे ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड की इस पारी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से कर दी है। एडम गिलक्रिस्ट भी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जुझारू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। ट्रेविस हेड को लेकर मैथ्यू हेडन ने कहा है कि उन्हें देखकर मुझे एडम गिलक्रिस्ट याद आते हैं, अपने जमाने में गिलक्रिस्ट भी इसी तरह बल्लेबाजी करते थे।

क्या कहा मैथ्यू हेडन ने?

हेडन ने आईसीसी के साथ बातचीत में कहा कि WTC 2021-23 की साइकिल में हेड ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80 से उपर का रहा है। टेस्ट में ऐसा करना मुश्किल होता है, खासकर तब जब आप दबाव में खेल रहे हो। मैंने अपने जमाने में एडम गिलक्रिस्ट को ऐसे बल्लेबाजी करते हुए देखा था। ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलाई टीम भारत पर दबाव बना पाई है।

पोटिंग ने भी की हेड की तारीफ

मैथ्यू हेडन की तरह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी हेड की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की है। उन्होंने कहा है कि हेड वास्तव में गिलक्रिस्ट की तरह ही बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने गिली की तुलना में तेजी से रन बनाए हैं। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में उनका स्ट्राइक रेट 80 से उपर का रहा है जो किसी की भी तुलना में अधिक है।

बता दें कि ट्रेविस हेड को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआती टेस्ट मैच से टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें वार्नर की जगह ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में लाया गया था।