भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु टेस्ट में कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को जब उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया तो एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला। अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद स्मिथ डीआरएस के बारे में अपने साथी बल्लेबाजी पीटर हैंड्सकॉम्ब से डीआरएस को लेकर पूछने लगे। लेकिन साथ ही वे टीम ड्रेसिंग रूम से भी इस संबंध में मदद मांगते दिखे। लेकिन अंपायर नाइजेल लॉन्ग ने स्मिथ को ऐसा करते हुए पकड़ लिया। उन्होंने तुरंत उन्हें रोक दिया और कहा, ”आप ऐसा नहीं कर सकते दोस्त।” निराश स्मिथ को भारी कदमों से पवैलियन की ओर लौटना पड़ा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात को देख लिया और वे स्मिथ पर बरस खड़े। इस पर कंगारू टीम के कप्तान भी कोहली से उलझते दिखाई दिए। लेकिन अंपायर ने दखल देकर मामला शांत कराया। अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद शुरुआत में स्मिथ रिव्यू को लेकर उत्सुक नहीं थे। लेकिन बाद में वे ड्रेसिंग रूम की ओर देखने लगे। बता दें कि खेल के मैदान में बाहर से मदद लेना खेल भावना के खिलाफ माना जाता है। वैसे अगर स्मिथ रिव्यू ले भी लेते तो भी आउट करार दिए जाते। स्मिथ 28 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली और स्मिथ के बीच बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भी आमना-सामना हो गया था। वहीं पहले टेस्ट में भी रवींद्र जडेजा ने जुल्फें लहरा कर स्टीव स्मिथ का चिढ़ाया था। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन था। और बैंटिंग पोजीशन पर थे स्टीव स्मिथ। दूसरे दिन के 12वें ओवर का चौथा गेंद फेंका गया। गेंदबाज़ थे रवीन्द्र जड़ेजा । गेंद बल्लेबाज को छुए बिना चली गई लेकिन विकेटकीपर ने पकड़ लिया। इस पर स्टीव स्मिथ ने अपने कंधों को हिलाकर रिएक्शन दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ जो बेहद ही मजेदार था, रवीन्द्र जड़ेजा ने भी स्टिव के रिएक्शन को बड़े ही फनी अंदाज़ में दोहराया। यूं तो रवीन्द्र जड़ेजा की इस प्रतिक्रिया को देखकर स्टीव नाराज़ हो सकते थे। लेकिन उन्होंने बस मुस्कुराकर ही टाल दिया। और अगली बॉल का सामना करने के लिए चले गये।

