भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन पारी खेली और 39 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कंगारू टीम के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक था जबकि ओवरऑल यह उनका 5वां अर्धशतक रहा। उनकी इस पारी और सूर्यकुमार यादव के साथ की गई 112 रन की शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत में बड़ा सहयोग किया। अपनी इस पारी के बाद इशान किशन ने बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने ऐसा किया जिसकी वजह से वह ऐसी पारी खेलने में कामयाब हो पाए।
वर्ल्ड कप के दौरान किया कड़ा अभ्यास
इशान किशन ने पहले टी20 मैच में कंगारू टीम पर मिली जीत के बाद कहा कि जब मैं वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहा था उस दौरान हर अभ्यास सत्र से पहले मैं खुद से यही सवाल करता था कि मेरे लिए क्या महत्वपूर्ण है और मैं क्या कर सकता हूं। मैंने नेट्स पर काफी अभ्यास किया और लगातार टीम के कोच से अपने खेल के बारे में बात कर रहा था और उनसे पूछता था कि अपने खेल को और गहराई तक कैसे ले जा सकता हूं साथ ही कुछ खास गेंदबाजों को कैसे टारगेट बनाया जाए।
पहले मैच में कंगारू टीम के खिलाफ हमने अपने दो विकेट जल्दी गवां दिए और जीत के लिए साझेदारी काफी अहम थी। मैंने आईपीएल में भी सूर्या भाई के साथ एक ही टीम में खेला था इसलिए मुझे पता था कि वह कैसे खेलते हैं और कौन से शॉट लगा सते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच पार्टनरशिप के दौरान जो बातचीत हो रही थी वह काफी महत्वपूर्ण था। हम एक-दूसरे से बात कर रहे थे कि किस गेंदबाज को टारगेट करना है साथ ही हमें अपने स्ट्राइक को रोटेट करते रहना है। आपको बता दें कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी 80 रन की अहम पारी खेली और फिर आखिरी में रिंकू सिंह ने नाबाद 22 रन बनाते हुए भारत को 2 विकेट से जीत दिला दी।