भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। सीरीज में बढ़त को बनाए रखने के लिए भारतीय टीम किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, सूर्या इस मैच में टी20 इंटरनेशनल के अंदर फास्टेस्ट 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं।
2000 रन से 79 रन दूर हैं सूर्यकुमार यादव
अभी यह उपलब्धि विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 56 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। ऑल ओवर फास्टेस्ट 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर बाबर आजम (52) हैं जबकि दूसरे स्थान पर मोहम्मद रिजवान (52) हैं। वहीं बात करें सूर्यकुमार की तो अभी 51 टी20 पारियों में 1921 रन उनके नाम हैं और 2000 रन पूरे करने से वह सिर्फ 79 रन दूर हैं। अगर सूर्या ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने रन बना लिए तो वह कोहली को पीछे छोड़ देंगे।
बाबर और रिजवान की बराबरी करने का भी मौका
सूर्यकुमार यादव इस मैच में नहीं तो अगले मैच में विराट कोहली को तो पीछे छोड़ ही देंगे, लेकिन अगर आज के मैच में ही उन्होंने 79 रन बना लिए तो वह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बराबरी कर लेंगे। बाबर और रिजवान ने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। सूर्यकुमार यादव का टी20आई में औसत 46.85 का और स्ट्राइक रेट 173 से उपर का है। सूर्या ने पिछले मैच में 80 रन की पारी खेली थी।
फास्टेस्ट 2000 रन पूरे करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
बाबर आजम – 52 पारियां
मोहम्मद रिजवान – 52 पारियां
विराट कोहली – 56 पारियां
केएल राहुल – 58 पारियां
आरोन फिंच – 62 पारियां