अॉस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत की बाजी उनके हाथ में ही थी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या की साझेदारी ने इस बाजी को पलट दिया। एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए वनडे मैच में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही गिर गए, लेकिन यहां धोनी और पंड्या की साझेदारी ने टीम को संभाला और उसे 281 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्मिथ ने कहा, “हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन धोनी और पंड्या की साझेदारी ने खेल में बदलाव किया। उन्होंने इस खेल का रुक पलट दिया। इस कारण हमने जो शानदार शुरुआत की थी, उसे बरकरार नहीं रख पाए।”

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अॉस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस पर स्मिथ ने कहा, “हमने मध्यक्रम में कई विकेट गंवाए। मौसम के कारण पड़े प्रभाव को हम नियंत्रित नहीं कर पाए। इसके लिए हम कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं। रविवार का मैच हमारे लिए अच्छा नहीं था। हम भारतीय टीम को पछाड़ सकते थे।” स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। नई गेंद अच्छा स्विंग कर रही थी। अॉस्ट्रेलिया का सामना अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम से गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।

https://twitter.com/Cricvids1/status/909441878176579586

https://twitter.com/Cricvids1/status/909374512122052609

गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धौनी (79) और हार्दिक पांड्या 88) की संकटमोचन पारियों के दम पर सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे। लेकिन जैसे ही भारत की पारी खत्म हुई बारिश आ गई। बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ जिसमें आस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। आस्ट्रेलियाई टीम पूरे 21 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।