Rohit Sharma Says After 3rd ODI Against Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार 22 मार्च 2023 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के बाद कहा, ‘यह एक सामूहिक विफलता थी। हम इस श्रृंखला से बहुत कुछ सीख सकते हैं। आस्ट्रेलियाई लोगों को श्रेय दिया जाना चाहिए। उनके दोनों स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने भी दबाव बनाया।’
रोहित शर्मा ने भारतीय पारी में बड़ी साझेदारियों की कमी पर भी मलाल जताया। वहीं, आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों के ब्रेक लेने के मुद्दे पर फ्रेंचाइजी के पाले में गेंद डाली और ब्रेक लेने पर संदेह जताया। रोहित शर्मा ने कहा, ‘आप इन विकेटों पर पैदा हुए और पले-बढ़े हैं। कभी-कभी आपको खुद को लागू करने और खुद को मौका देने की जरूरत होती है।’
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य बड़ा था। विकेट दूसरी पारी में हालांकि थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की। साझेदारियां महत्वपूर्ण होती हैं और आज हम इन्हें बनाने में असफल रहे।’
हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देने में असफल रहे: रोहित शर्मा
उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह से आउट हुए, वह निराशाजनक रहा। हम इसी तरह के विकेट पर खेलते हुए बड़े हुए हैं। कभी कभार आपको खुद को मौका देना होता है। महत्वपूर्ण था कि एक बल्लेबाज अंत तक खेलता रहे। लेकिन हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हमने जनवरी से नौ वनडे खेले हैं। हम उनसे (ऑस्ट्रेलिया से) काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं। यह पूरी टीम की हार है।’
बुमराह से अय्यर तक: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम
इस समय जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर तक कई भारतीय खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों को कैसे संभालती (वर्कलोड मैनेजमेंट करना) हैं, इस पर बहुत ध्यान दिया गया है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें संदेह है आईपीएल के दौरान कोई खिलाड़ी ब्रेक लेगा।
अब सब कुछ फ्रेंचाइजीस पर निर्भर: रोहित शर्मा
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज के निर्णायक मैच में भारत की हार की बाद कहा, ‘अब यह सब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। वे अब उनके मालिक हैं। हमने टीमों को कुछ संकेत दिए हैं, लेकिन अंत में यह फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर है।’
खिलाड़ियों को अपने शरीर की देखभाल खुद करनी होगी: रोहित शर्मा
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘वे सभी वयस्क हैं। उन्हें अपने शरीर की देखभाल करनी है। अगर उन्हें लगता है कि यह कुछ ज्यादा हो रहा है तो वे इसके बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों के लिए ब्रेक ले सकते हैं। लेकिन मुझे संदेह है कि ऐसा होगा।’