India vs Australia ODI series: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए अपनी ड्रीम इंडिया इलेवन का खुलासा किया। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होग, जबकि शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान और श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है।

नितीश रेड्डी को तीसरे सीमर के रूप में करें इस्तेमाल

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि भारत को नितीश कुमार रेड्डी को तीसरे सीमर के रूप में यूज करना चाहिए। उन्होंने कहाकि अगर आप ट्रेंड देखें तो भारतीय टीम आठ बल्लेबाजों के साथ खेल रही है। अगर आप आठवें नंबर पर बल्लेबाज रखने की सोच रहे हैं तो वाशिंगटन सुंदर को स्वाभाविक पसंद होना चाहिए। मैं सुंदर को आठवें, कुलदीप को नौवें और सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को दसवें और ग्यारहवें नंबर पर खिलाऊँगा। मैं नितीश को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करूंगा और फिर भी तीन स्पिनरों के साथ खेलूंगा।

श्रीकांत ने आगे कहा कि अगर पर्थ की विकेट जूसी है और कंगारू टीम में जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क मौजूद हैं तो उनके पास ज्यादा अनुभवी तेज गेंदबाजी आक्रामण है। हमें जसप्रीत बुमराह की कमी बहुत खलेगी इसलिए हम सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर निर्भर रहेंगे। आप कुलदीप को बाहर नहीं कर सकते। अगर आप कहते हैं कि आप कुलदीप को बाहर करके वाशिंगटन सुंदर को खिलाएंगे, तो यह कुलदीप के साथ अन्याय होगा। अगर मैं कप्तान होता तो मैं सिराज, कुलदीप, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध को खिलाता।

श्रीकांत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिच के कंडीशन को देखते हुए ही वो टीम में अर्शदीप सिंह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को तरजीह देंगे। कृष्णा की अतिरिक्त उछाल पैदा करने की क्षमता तेज और उछालभरी ऑस्ट्रेलियाई पिचों के अनुकूल है, जिससे वह भारत की गेंदबाजी रणनीति में एक अहम हिस्सा बन जाते हैं। हालांकि अर्शदीप ने कोई गलती नहीं की है लेकिन समस्या संयोजन की है। अर्शदीप की जगह प्रसिद्ध को क्यों नहीं चुना गया तो यह टी-20 नहीं है यह वनडे है। प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अतिरिक्त उछाल हासिल कर सकते हैं। वहीं हर्षित भी इस स्थिति में प्लेइंग इलेवन में फिट होते नजर नहीं आ रहे।

पहले वनडे के लिए श्रीकांत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।