भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले से पहले तीन खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू का मौका मिल गया है। टॉस से पहले इन तीनों खिलाड़ियों को कैप मिली। भारत के लिए इस मैच में नितीश कुमार रेड्डी डेब्यू कर रहे हैं। टॉस से पहले पूर्व कप्तान और टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने उन्हें कैप सौंपी। वहीं दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं जो इस मैच में अपना वनडे डेब्यू करने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में मैट रेनशॉ और मिचेल ओवन को वनडे कैप मिली है। रेनशॉ इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते आए हैं। वहीं ऑलराउंडर मिचेल ओवन अब टी20 के बाद वनडे में भी नजर आएंगे। अगर नितीश रेड्डी की बात करें तो उनके लिए बहुत खास मौका है। क्योंकि इसी मैदान पर उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था। अब वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट के प्लेयर बन गए हैं।
कैसा रहा अब तक का करियर?
नितीश कुमार रेड्डी के करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट शतक लगाया था। वह भारत के लिए अभी तक 9 टेस्ट और 4 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके थे। अब वह वनडे डेब्यू को तैयार हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट में 1 शतक समेत 386 रन बनाए हैं जबकि 8 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में नितीश कुमार रेड्डी ने 3 पारियों में एक अर्धशतक समेत 90 रन बनाए हैं और तीन विकेट भी अपने नाम किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कूहनेमैन, जोश हेजलवुड।