IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इरफान ने पहले मुकाबले के लिए बेहद संतुलित टीम का चयन किया और उन्होंने अपनी टीम में हर्षित राणा को भी जगह दी।
नितीश रेड्डी और अक्षर होंगे बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टीम का चयन किया जिसमें उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल को चुना जबकि उन्होंने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों के रूप में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को चुना। इरफान ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को जगह दी जिन्होंने एशिया कप 2025 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे।
इरफान पठान ने हर्षित राणा के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि वो खेलेंगे क्योंकि वो इस टीम में एकमात्र गेंदबाज हैं जो बैटिंग भी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जाएगा। मैं उन्हें तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में देख रहा हूं और ये उनके लिए भी अच्छा प्रदर्शन करने का एक बेहतर मौका होगा। इरफान को लगता है कि कप्तान शुभमन गिल के लिए वनडे सीरीज में सीखने के लिए काफी कुछ होगा क्योंकि टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज मौजूद हैं।
इरफान पठान ने कहा कि गिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वो रोहित शर्मा के साथ कितने सम्मान से पेश आते हैं। मुझे यकीन है कि गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनो का सम्मान करते हैं और ये देखना भी अहम होगा कि आप रोहित को उनके प्रदर्शन के बावजूद किस तरह से आगे बढ़ाते हैं।
पहले वनडे के लिए इरफान पठान की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।