India vs Australia Perth ODI: भारतीय टीम रविवार 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इस मैच में पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते दिखेंगे शुभमन गिल। उनकी कप्तानी में खेलने उतरेंगे टीम इंडिया के दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा। वहीं इस मैच में एक खिलाड़ी का डेब्यू भी कंफर्म माना जा सकता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में वो खिलाड़ी शतक लगा चुका है। मगर वनडे में डेब्यू का इंतजार है। वह इस दौरे पर टी20 स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में चोटिल होने के बाद हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से बाहर हैं। इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं चुने गए। उनकी जगह टीम में शामिल हुए हैं नितीश कुमार रेड्डी, जिन्होंने भारत के लिए अभी तक 9 टेस्ट मैच और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। मगर वनडे में उन्हें डेब्यू का इंतजार है।
हार्दिक जब टीम में नहीं हैं, ऐसे में भारतीय टीम में नितीश का बतौर ऑलराउंडर खेलना पर्थ वनडे में तय मान सकते हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में 19 अक्टूबर को पर्थ में, 23 अक्टूबर को एडिलेड में और 25 अक्टूबर को सिडनी में वनडे मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होगी।
कैसा है नितीश कुमार रेड्डी का रिकॉर्ड?
नितीश कुमार रेड्डी की बात करें तो वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक भी लगा चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने भारत के लिए अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 386 रन बनाए हैं और आठ विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में नितीश के नाम 4 मैचों में एक अर्धशतक समेत 90 रन और 3 विकेट दर्ज हैं।
फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो नितीश रेड्डी ने 35 मैचों में 1317 रन बनाए और 66 विकेट अपने नाम किए। जबकि लिस्ट ए के 22 मैचों में वह 403 रन बना चुके हैं और 14 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।